राजद सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी शिव के रूप में उनका फोटो वायरल होता है तो कभी वे कृष्ण के रूप में गाय चराते नज़र आते हैं। इस कड़ी में तेजप्रताप एक बार फिर चर्चा में आए हैं।
राजनीति के बाद अब तेजप्रताप फिल्मों में नज़र आने वाले हैं। इसकी घोषणा खुद तेजप्रताप ने एक ट्वीट कर की। तेजप्रताप ने एक फिल्म का पोस्टर ट्वीट किया। ‘रुद्रा : द अवतार’ नाम की इस फिल्म में लीड रोल खुद तेजप्रताप निभा रहे हैं। पोस्टर में सिर्फ उनकी ही तस्वीर है और लिखा हुआ है कमिंग सून।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 27, 2018
उड़ा मजाक
तेजप्रताप ने फिल्म का पोस्टर तो ट्वीट कर दिया, लेकिन पोस्टर में लिखे अंग्रेजी के एक शब्द से उनकी किरकिरी हो गई। पोस्टर पर लिखा है Comming Soon, जबकि इसे Coming Soon होना चाहिए था। स्पेलिंग की इस गलती पर लोग तेजप्रताप का मजाक उड़ा रहे हैं।
अरे नोवी फेल Comming नही Coming soon@Being_Humor
— Ankit Pandit (@ankitpaandit_) June 27, 2018
ये सब तो ठीक है यादव जी लेकिन अपने भाईओं में आप मेट्रिक पास नेता है कम से काम "Comming Soon" के जगह " Coming Soon " तो करवा देते 🙂 🙂
Check Your Poster— Chittu Singh (@chitranjans21) June 27, 2018
https://twitter.com/paivijay/status/1011901608110669824
भाई अच्छा है राजनीति से दूर रहकर कुछ नया कर रहे हो,
लेकिन पहले आप को व्यकरण सिख लेना चाहिए,
"Comming" की स्पेलिंग गलत लिख दी आप ने🤐
वो "coming" होता है😋भाभी जी:- सही पकड़े है😂
— कमल (@kamal252129) June 27, 2018

1 Comment
Pingback: वीडियो: तेजप्रताप ने चलाई साइकिल, सड़क पर गिरे - Talentedindia