बॉलीवुड में पुराने गानों को रीक्रिएट करने का सिलसिला जारी है| हाल ही में फिल्म सिंबा में फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ के सुपरहिट गाने ‘ये लड़की आंख मारे’ को रिक्रिएट किया गया था| वहीं अब फिल्म ‘चाइना गेट’ के लोकप्रिय गाने ‘छम्मा छम्मा’ को रीक्रिएट किया गया है| रिलीज़ होते ही यह गाना वायरल हो गया है| इस गाने को अब तक 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है| इस गाने में एली एवराम ने बेहद आकर्षक डांस किया है|
देखें एली एवराम का लाजवाब डांस ‘छम्मा छम्मा’ पर
साल 1998 में आई फिल्म ‘चाइना गेट’ के इस गाने में उर्मिला मार्तोंडकर ने शानदार डांस किया था| यह गाना उस समय के सुपरहिट गानों में शुमार था|
देखें फिल्म चाइना गेट का गाना ‘छम्मा छम्मा’
अरशद वारसी की आने वाली फिल्म ‘फ्रॉड सइयां’ के लिए इस गाने को रीक्रिएट किया गया है| इस गाने में एली ने बोल्ड अंदाज़ में शानदार डांस किया है| गाने में अरशद वारसी ने भी ठुमके लगाए हैं| छम्मा-छम्मा गाने को नेहा कक्कड़, रोमी, अरुण और इक्का ने गाया है| इसे रीक्रिएट तनिश्क बागची ने किया है और लिरिक्स शब्बीर अहमद ने दिए हैं|
इससे पहले फिल्म ‘सिंबा’ में 1996 में आई अरशद वारसी की फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ के हिट सॉन्ग ‘आंख मारे, ओ लड़की आंख मारे’ को रीक्रिएट किया गया था| यह गाना 90 के दशक के सबसे हिट गानों में से एक है| लोगों को यह गाना काफी ज्यादा पसंद आ रहा है|
देखें फिल्म ‘सिंबा’ का गाना
28 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म में रणवीरसिंह और सारा अली खान नज़र आने वाली है| यह सारा अली खान के करियर की दूसरी फिल्म है, जो इस वर्ष 28 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली है|
Zero song : दिलों को धड़काने हाजिर हैं बबीता कुमारी
‘सोनचिड़िया’ टीज़र : अब डकैती करेंगे सुशांत
अब इस अभिनेत्री पर फ़िदा हुए रणवीर!

1 Comment
Pingback: Latest Bollywood News In Hindi : ये अभिनेता हैं बॉलीवुड के सगे भाइयों