राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है| फिल्म के ट्रेलर को देख ही समझ में आ रहा है कि यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है| इसके ट्रेलर को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे| राजकुमार राव फिल्म में मुख्य किरदार में हैं और ट्रेलर में वे बेहतरीन कॉमेडी करते हुए नज़र आ रहे हैं| लगभग तीन मिनट का फिल्म ‘स्त्री’ का ट्रेलर मस्ती से भरपूर है|
देखें स्त्री ट्रेलर –
फिल्म ‘स्त्री’ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें :
फिल्म में राजकुमार राव एक दर्जी की भूमिका में हैं| वहीं श्रद्धा एक आत्मा के रूप में नज़र आएंगी| राजकुमार राव ने दर्जी की भूमिका निभाने के लिए एक महीने की ट्रेनिंग ली है| यह पहला मौका है, जब राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर एक साथ नज़र आने वाले हैं| यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज़ होगी|स्त्री ट्रेलर आपको फिल्म की आंतरिक कहानी से रूबरू कराएगा |
फिल्म स्त्री ट्रेलर में आपको एक गांव का सीन दिखेगा। ट्रेलर एक आवाज़ के साथ शुरू होता है, जिसमें कहा जा रहा है, “ओ स्त्री यहां कल आना..साथ ही यहां कोई मर्द नहीं|” गांव की हर एक दीवार पर यह लिखा दिख रहा है, “ओ स्त्री यहां कल आना|” साथ ही गांव के मर्दों को डरा-सहमा सा दिखाया गया है|
राजकुमार राव को श्रद्धा कपूर से प्यार हो जाता है, लेकिन उन्हें पता नहीं कि वह एक आत्मा है| एक ख़ास पूजा के दौरान श्रद्धा राजकुमार से मिलने आती है| बाद में राजकुमार को पता चलता है कि जिससे वह प्यार करता है, वह एक आत्मा है| इसके बाद आत्मा के रूप में वे गांव के सभी पुरुषों को परेशान करती है|
फिल्म ‘स्त्री’ के निर्देशक अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान हैं| इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है|
रहस्य से भरपूर ‘स्त्री’ का टीज़र
राजकुमार राव ने बताया, क्या है सफलता ?
रिलीज हुआ राजकुमार राव की फिल्म का ट्रेलर…

8 Comments
Pingback: मजेदार है राजकुमार राव की स्त्री का नया प्रोमो - Talentedindia
Pingback: Video : बादशाह और कृति ने कहा, ‘आओ कभी हवेली पे’ - Talentedindia
Pingback: ‘स्त्री’ रिव्यू: स्त्री-पुरुष दोनों को पसंद आएगी - Talentedindia
Pingback: देर रात श्रद्धा कपूर ने की पुरुषों की तलाश! - Talentedindia
Pingback: पहले दिन ‘स्त्री’ की शानदार कमाई, यमला पगला...फेल! - Talentedindia
Pingback: STREE BO COLLECTION: तीसरे दिन 'स्त्री' की धमाकेदार कमाई - Talentedindia
Pingback: चौथे दिन 'स्त्री’ ने की 'गोल्ड' से ज्यादा कमाई - Talentedindia
Pingback: Download Full HD Stree Movie Trailer 2018 Free : Gandi Talk 2