अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘मनमर्जियां’ का पहला वीडियो रिलीज़ हो गया है। वीडियो से पहले ही इस गाने का ऑडियो आ गया था। मनमर्जियां के ‘एफ फॉर फ्यार’ के ऑडियो ट्रेक को रिलीज़ करने के बाद अब फैन्स के लिए इसका वीडियो भी आ गया है।
इस गाने के वीडियो में फिल्म की लीड कास्ट अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विकी कौशल के बीच लव ट्रायंगल दिखाई दे रहा है। विकी इसमें डीजे के रोल में दिखाई दे रहे हैं वहीं तापसी, अभिषेक और विकी के बीच में उलझी हैं। इस गाने में अमित त्रिवेदी ने म्यूजिक दिया है।
‘एप फॉर फ्यार’ एक पंजाबी गाना है। गाने में अपनी आवाज़ दी है मस्त अली और सिकंदर काहलों ने। गाने के बोल लिखे है सिकंदर काहलों और शेलि ने। फिल्म ‘मनमर्जियां’ पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म मनमर्जियां 7 सितंबर को फिल्मी पर्दे पर रिलीज़ होगी। फिल्म को आनंद एल.राय ने प्रोड्यूस किया है।

1 Comment
Pingback: Manmarziyaan Quick Review : बॉलीवुड सितारों को पसंद आई ‘मनमर्ज़ियां’ - Talentedindia