बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है| मुंबई के वडाला में एक भव्य आयोजन के दौरान इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया| फिल्म में कंगना रनौत ‘झांसी की रानी’ का किरदार निभा रही हैं| ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ का ट्रेलर रिलीज़ होने से पहले ही ट्विटर पर इस फिल्म की चर्चा शुरू हो गई थी|
देखें फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ का ट्रेलर
फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का ट्रेलर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें :
ट्रेलर में कंगना शानदार एक्शन करते हुए नज़र आ रही हैं| मुंबई में लॉन्च के दौरान फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी| लॉन्च इवेंट में कंगना झांसी की रानी की तरह रथ में सवार होकर पहुंचीं| यह फिल्म अगले वर्ष 25 जनवरी को रिलीज़ होगी| फिल्म का ट्रेलर जारी होने से पहले ही इसका टीज़र और पोस्टर जारी किया गया था|
Kangana with Kamal Jain at the launch of the #ManikarnikaTrailer pic.twitter.com/yC2aFw5muF
— Kangana Ranaut Daily (@KanganaDaily) December 18, 2018
कंगना के साथ इस फिल्म में अंकिता लोखंडे की भी अहम भूमिका है| अंकिता झलकारी बाई का रोल प्ले कर रही हैं| पोस्टर में उनका एग्रेसिव रूप दिखा| उन्होंने हाथ में बंदूक थामी है| वे ब्राउन कलर की साड़ी में हैं|
इसके अलावा अतुल कुलकर्णी और डैनी डेन्जोग्पा के लुक भी जारी किए गए थे|
रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बन रही इस फिल्म में मनु यानी मणिकर्णिका के अलावा ‘मर्दानियों’ की एक फौज है, जिसने समय-समय पर न सिर्फ रानी का साथ दिया बल्कि अंग्रेजों से परास्त करने में अपना सबकुछ न्यौछावर तक कर दिया| दर्शक कंगना की इस फिल्म का इंतज़ार बड़ी ही बेसब्री के साथ कर रहे हैं| फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना गंभीर रूप से घायल हो गई थीं| राजस्थान के जोधपुर में शूटिंग के समय कंगना का पैर चोटिल हो गया था, जिसके बाद कंगना के पैर में प्लास्टर बांधा गया था| घटना के बाद शूटिंग रोक दी गई थी और उन्हें मुंबई भेज दिया गया था|
‘मणिकर्णिका’ टीज़र में अमिताभ कर बैठे बड़ी गलती
‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी‘ का टीज़र जारी
फिल्म ‘मणिकर्णिका’ का शानदार पोस्टर जारी
मणिकर्णिका के रूप में दिखीं कंगना

2 Comments
Pingback: Download Full HD Manikarnika Movie Trailer Free : ‘मणिकर्णिका’ का ट्रेलर
Pingback: Download Full HD Movies Trailer Free : Bollywood, Hollywood, Tollywood, Bhojpuri