साउथ की फिल्मों का इस समय काफी बोलबाला है| टेलीविजन और यूट्यूब पर साउथ की फिल्मों को देखना काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं| वहीं अब बॉक्स ऑफिस पर भी साउथ की फिल्मों ने बड़ा कारोबार शुरू कर दिया है| ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली 2’ और ‘2.0’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही हैं| वहीं अब साउथ की एक और फिल्म चर्चा में बनी हुई है| कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित एक्सेल एंटरटेनमेंट की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म ‘केजीएफ’ का दूसरा ट्रेलर दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है|
देखें फिल्म ‘केजीएफ’ का दूसरा ट्रेलर
फिल्म ‘केएफजी’ के पहले ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया था, वहीं इस फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म ‘केजीएफ’ का दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया है| इसके दूसरे ट्रेलर को अब तक 6 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं| 21 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को बाहुबली की तर्ज पर बनाया गया है| फिल्म दो भागों में रिलीज़ होगी| पहले भाग के रिलीज़ होने से पहले ही दूसरे भाग की 20% शूटिंग पूरी हो चुकी है
‘केजीएफ’ में रॉकी (यश) की कहानी दिखाई जाएगी, जिसका उद्देश्य दुनिया और सोने की खान जीतना है| इसमें सोने की खनन और कर्नाटक के कोलार क्षेत्र में राज करने वाले माफिया के इतिहास से जुड़ी रोचक कहानी दिखाई जाएगी| यह फिल्म हिंदी,तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी|
‘केजीएफ’ फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट की पहली कन्नड़ फ़िल्म है| यह पीरियड ड्रामा 70 के दशक के कार्यकाल पर आधारित है और इसे दो भागों में बनाया जाएगा| इनमें से पहला भाग का शीर्षक केजीएफ चैप्टर 1 है, जो 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी|
ज़रूर देखें साउथ की ये 5 दमदार फिल्में
रिलीज से पहले ही ‘2.0’ की बंपर कमाई
‘2.0’ ने कर ली 490 करोड़ की कमाई

6 Comments
Pingback: Big Controversy | ZERO VS KGF | केजीएफ या ज़ीरो, किसकी होगी जीत?
Pingback: Downlaod Full Cheat India Movie Trailer Free In HD : ‘चीट इंडिया’ का ट्रेलर
Pingback: Download Full KGF Movie Song Gali Gali In HD : केजीएफ का नया गाना 'गली गली'
Pingback: Download Full HD Amavas Movie Trailer Free : ‘अमावस’ का ट्रेलर
Pingback: Download Full HD KGF Movie Trailer Free : KGF की एडवांस बुकिंग शुरू
Pingback: Download Full HD Movies Trailer Free : Bollywood, Hollywood, Tollywood, Bhojpuri