सारा अली खान और सुशांतसिंह राजपूत स्टारर फिल्म ‘केदारनाथ’ रिलीज़ के लिए तैयार है| फिल्म के ट्रेलर और गानों को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है| यह फिल्म वर्ष 2013 में केदारनाथ में आई प्राकृतिक आपदा पर आधारित है| सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं| यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अन्य स्टार किड्स की तरह वे भी धमाकेदार डेब्यू करने में कामयाब हो पाती हैं या नहीं? केदारनाथ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिल सकती है|
कितनी होगी फिल्म केदारनाथ की कमाई?
अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है| फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है| ऐसे में फिल्म केदारनाथ की कमाई पर असर पड़ सकता है| फिल्म केदारनाथ की पहले दिन की कमाई की बात करें तो यह पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5-6 करोड़ का कारोबार कर सकती है| इस आंकड़े को बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत कहा जा सकता है|
केदारनाथ का बजट कितना है?
इस फिल्म की चर्चा लम्बे समय से की जा रही है| कुछ कारणों की वजह से यह फिल्म रिलीज़ के लिए अटकी थी| फिल्म केदारनाथ की कमाई की बात करें तो इसे 35 करोड़ की लागत के साथ बनाया गया है| दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं, जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता अर्जित कर लेगी| यदि यह फिल्म दर्शकों को अच्छी लगती है तो यह बॉक्स ऑफिस पर 50 से 60 करोड़ के आस-पास कारोबार कर सकती है|
विवादों में केदारनाथ, हाईकोर्ट में याचिका दर्ज
रिलीज़ हुआ ‘केदारनाथ’ का नया गाना
विवादों के बीच केदारनाथ का ट्रेलर रिलीज़

3 Comments
Pingback: Kedarnath Movie Review: फिल्म ‘केदारनाथ’ में पानी में बह गया दमदार अभिनय
Pingback: Kedarnath box office collection Day 1 : केदारनाथ कमाई : तो टूट जाएगा सारा का सपना
Pingback: Kedarnath 3rd Day Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर ‘केदारनाथ’ ने पकड़ी रफ़्तार