टीवी का सबसे पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Bnega Crorepati) को दर्शको का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और यह अपनी जगह trp में बनाए हुए है इस शो (Kbc Season 11) को हर साल की तरह इस बार भी बिग बी ही होस्ट कर रहे और यह एक ऐसा क्विज शो है जो सबसे ज़्यादा देखे जाने वाला शो है| कल यानी की गुरूवार को महानायक अमिताभ बच्चन जी (Amitabh Bacchan) के सामने हॉट सीट पर मुंबई के सनी प्रजापति बैठे|कल वे 40 हज़ार रूपये जीत गए समय सीमा खत्म होने की वजह से सनी आज फिर से महानायक अमिताभ बच्चन जी के सामने बैठेंगे सनी प्रजापति (Sunny Prajapati) मुम्बई के चॉल में रहते हैं, उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि वह भी अपना एक घर खरीद सकें और अपने परिवार के साथ वहाँ रहे। सनी प्रजापति कौन बनेगा करोड़पति ( Popular Kaun Bnega Crorepati) से अगर एक अच्छी रकम जीत जाते हैं तो वह उससे एक घर खरीदने में खर्च करेंगे।सनी के पिता जी वॉचमैन का काम करते हैं|
2020 की ईद होगी ‘राधे : इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप’ के नाम
सनी (Sunny Education) अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने चॉल के नीचे किराने की दुकान भी चलाते हैं।सनी प्रजापति (Sunny Prajapati) ने केबीसी में बताया कि उनका फोटोग्राफी का बहुत शौक है, और वह एक कैमरा खरीदने के लिए पैसे भी इकठ्ठा कर रहे हैं,बता दें सनी से पहले कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 11 (Kbc Season 11) में गुरुवार को डॉक्टर सुरभि गुंजन दवे हॉट सीट पर आई थी । सुरभि (Surbhi Dave) गुजरात के जामनगर की रहने वाली हैं। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतने के बाद जब वो अमिताभ बच्चन के सामने पहुंचीं तो फूट फूटकर रोने लगीं। उन्हें रोता देख अमिताभ ने उन्हें चुप कराया। सुरभि पेशे से टीचर हैं |
अक्षय कुमार ने करीना के साथ पूरा किया Bala Challenge, Video Viral
सुरभि को पढ़ाई का बेहद शौक है। उनके पास 9 डिग्रियां हैं। शादी के बाद सुरभि लगातार पढ़ाई करती रहीं। इसमें उनके ससुरालवालों ने पूरा सहयोग दिया। सुरभि की बातें सुनकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan Birthday ) कहते हैं कि ‘आपके पास 9 डिग्रियां हैं लेकिन मेरा तो पूरा जीवन बीत गया और एक भी डिग्री हासिल नहीं कर पाया,’ बता दें सुरभि 6 लाख 40 हज़ार के सवाल तक पहुंच गयी थी लेकिन एक सवाल का गलत जवाब देकर वे 3.20 हज़ार जीतकर घर की और लौट गई बता दें बिग बी ने सुरभि से पूछा की पारसी पवित्र अग्नि को करीब 300 वर्षों तक कहां रखा गया था, जिसे बाद में बलसार और 1742 में इसके वर्तमान जगह, उदवाड़ा में स्थानांतरित कर दिया गया था?जवाब -नवसारी ,सुरभि ने इस सवाल का गलत जवाब ‘संजान’ बताया जिसकी वजह से वो केवल 3.20 लाख ही जीतने में कामयाब रहीं। अगर सुरभि (Surbhi Kbc) गलत जवाब नहीं देती तो वो 6.40 लाख घर ले जाने में कामयाब रहतीं।
जहाँ सुरभि (Contestent Big Bee) ने गेम खेला वहीँ बिग बी ने भी काफी कॉमेडी की बता दें कल बिग बी ने दर्शको से सवाल पूछा की महिलाए हाई हील्स क्यों पहनती है तो दर्शको के बीच एक महिला का जवाब आया की जया जी हाई हील्स नहीं पहनती (Kbc Big Bee birthday) इसलिए तब बिग बी ने है कर जवाब दिया की जाया हाई हील्स नहीं बल्कि सीढ़ी (Big Bee Birthday )पहनती है कल सुरभि के बाद मुंबई में रहने वाले सनी आए लेकिन समय खत्म होने से वे आज भी बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे सनी के साथ भी बिग बी ने खूब मस्ती की और कहाँ की शादी मज़बूरी नहीं होती | आज बिग बी (Amitabh Bacchan Birthday) का बर्थडे है और kbc (kbc Season 11)के मंच पर बिग बी का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाएगा तो देखते है आज रात kbc के मंच पर क्या माहौल देखने को मिलेगा|
Rekha Birthday : महानायक की महानायिका रेखा …
Name-Vagisha pandey
