बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ का पहला लुक जारी कर दिया गया है| झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि के मौके पर यह लुक जारी किया गया है| फिल्म में कंगना झांसी की रानी का किरदार निभा रही हैं| सोशल मीडिया पर इस लुक को जारी किया गया, जिसमें कंगना रनौत पारंपरिक अंदाज़ में नज़र आ रही हैं|
Remembering one of the bravest women that ever lived, #RaniLaxmiBai
RT if you can't wait to witness her epic story on screen#KanganaRanaut as #Manikarnika. pic.twitter.com/AUcU1Vig2K— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 18, 2018
18 जून वर्ष 1858 में ग्वालियर के पास कोटा की सराय में अंग्रेजों की सेना से लड़ते-लड़ते रानी लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त हो गई थीं| उनकी बहादुरी के किस्से बच्चों को किताबों में पढ़ाए जाते हैं| रानी लक्ष्मीबाई बनने के लिए कंगना ने काफी मेहनत भी की है| फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना तलवारबाज़ी करते समय घायल हो गई थीं|
फिल्म को इस वर्ष के अंत में रिलीज़ किया जाएगा| इससे पहले भी रानी लक्ष्मीबाई के रूप में कंगना की तस्वीरें चर्चा का विषय बनी थीं| इन तस्वीरों में कंगना सिर पर पगड़ी और हाथ में तलवार लिए एकदम योद्धा की तरह नजर आईं थीं|
All hail the Queen! #KanganaRanaut spotted in Jaipur while she was shooting for #Manikarnika – The Queen of Jhansi! pic.twitter.com/F4SDrjJeAn
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 31, 2017
