कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show 2019 Promo) से एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं| इस शो के पहले एपिसोड में सलमान खान का परिवार नज़र आने वाला है| ‘द कपिल शर्मा शो’ में सलमान, अरबाज़, सोहेल और उनके पिता सलीम खान नज़र आने वाले हैं| एपिसोड के कई सारे प्रोमो अभी तक सामने आ चुके हैं, जिनमें सलमान खान अपने भाइयों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आ रहे हैं|
हाल ही में सोनी टीवी ने ‘द कपिल शर्मा शो’ का एक ताजा प्रोमो रिलीज़ (The Kapil Sharma Show 2019 Promo) किया है, जिसमें सलीम खान अपने बच्चों के बारे में एक बड़ा खुलासा करते नज़र आ रहे हैं| ताज़ा वीडियो में सलीम खान, कपिल शर्मा के एक सवाल के जवाब में बताते हैं कि जब उनके तीनों बच्चे छोटे थे, तब घर पर गणेश नाम का एक आदमी आया करता था, जिसकी तीनों बच्चे बहुत इज्जत करते थे|
एक दिन सलीम खान ने अपने घर में पूछ लिया कि गणेश घर में आता है, उसकी ये तीनों बहुत इज्जत करते हैं वह सब ठीक है, लेकिन यह बताओ कि गणेश हैं कौन? तब उन्हें इस बात की जानकारी लगी कि स्कूल से उनके बच्चे पेपर लीक करवाया करते थे और गणेश वह पेपर उनके बच्चों को देने आता था यानी ‘द कपिल शर्मा शो’ में तीनों खानों की पोल खुलने वाली है|
Jab Kapil ke ghar aayi Khan family, dekhiye kiss kiss ki pol khul gayi! #TheKapilSharmaShow, 29 Dec se, har Sat-Sun raat 9:30 baje. #SalmanKhan Sohail Khan Kapil sharma Rochelle Rao Sumona Chakravarti Bharti Singh Chandan Prabhakar Krushna Abhishek
Sony Entertainment Television द्वारा इस दिन पोस्ट की गई बुधवार, 26 दिसंबर 2018
इसी महीने कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी की है| उनके शो की शुरुआत 29 दिसम्बर से होने जा रही है| शनिवार और रविवार को यह शो सोनी टीवी पर रात 9:30 बजे से शुरू होगा|
PHOTOS: देखें कपिल शर्मा की शादी की सभी तस्वीरें
VIDEO: देश को हंसाने आ गए कपिल शर्मा
फिर गुदगुदाने आ रहे हैं कपिल शर्मा
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
