अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है| रविवार तक अक्षय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 71.30 करोड़ का कारोबार कर लिया था| वहीं जॉन की फिल्म रविवार तक कुल 56.91 करोड़ की कमाई कर चुकी है| छठे दिन ‘गोल्ड’ ने बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ का कारोबार किया है, वहीं ‘सत्यमेव जयते’ ने 3.50 करोड़ की कमाई की है|
‘गोल्ड’ ने पहले दिन 25.25 करोड़, दूसरे दिन 8 करोड़, तीसरे दिन 10 करोड़, चौथे दिन 12 करोड़ और पांचवे दिन 15.25 करोड़ रुपए और छठे दिन 4 करोड़ का कलेक्शन किया| वहीं ‘सत्यमेव जयते’ ने पहले दिन 18.50 करोड़, दूसरे दिन 7.50 करोड़, तीसरे दिन 7.50 करोड़, चौथे दिन 7.25 करोड़ और पांचवे दिन 9.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी|
यदि दोनों ही फिल्में इसी तरह से व्यापार करती रहीं तो जल्द ही दोनों 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेंगी| ‘गोल्ड’ को करीब 80 करोड़ रुपए के बजट के साथ बनाया है| ‘गोल्ड’ को वर्ष 2018 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है| ‘बागी-2’ को पछाड़ कर ‘गोल्ड’ ने लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है जबकि ‘सत्यमेव जयते’ 5वीं पोजिशन पर है|
अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म से मौनी रॉय अपना डेब्यू कर रही हैं| फिल्म में अमित साध, विनीत कुमार सिंह, कुणाल कपूर अहम किरदार में हैं|
फिल्म की कहानी वर्ष 1948 में लंदन में ओलम्पिक गेम्स पर आधारित है, जिसमें भारतीय हॉकी टीम ने स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में हॉकी में ओलम्पिक का पहला गोल्ड जीता था| गोल्ड में अक्षय कुमार उसी भारतीय हॉकी टीम के ज्वॉइंट मैनेजर तपन दास की भूमिका में हैं और छोटे पर्दे की नागिन मौनी रॉय उनकी पत्नी के रूप में हैं|
‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’ की दमदार कमाई जारी
‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’ ने तीसरे दिन की धमाकेदार कमाई
Shocking !! सिर्फ इतनी कमाई कर सकी ‘गोल्ड’ और ‘सत्यमेव जयते’

1 Comment
Pingback: Dilbar Arabic Version: Nora Fatehi again steals the hearts