यो यो हनी सिंह (Honey Singh) का पिछला गाना ‘मखना’ (Makhna Song) काफी ज्यादा पसंद किया गया था| इस गाने ने रिलीज़ के बाद कई सारे रिकॉर्ड कायम किए थे| वहीं अब हनी सिंह आप सभी के लिए एक और नया गाना (Honey Singh June 2019 New Song) लेकर आ रहे हैं, जिसकी घोषणा उन्होंने कर दी है| हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनाउंसमेंट करते हुए कहा है कि वह कुछ दिनों में अपने नए गाने की शूटिंग शुरू करेंगे जो भांगड़ा और हिप-हॉप का मिक्सअप होगा| हनी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “Guess my new song! Its a remake, shooting this month!! #yoyohoneysingh #yoyo”
Shuru Karein Kya Song Teaser : Article 15 का पहला गाना…
Honey Singh June 2019 New Song Alert :
पिछले साल के अंत में रिलीज़ हुआ हनी सिंह का गाना ‘मखना’ (Honey Singh Makhna Song) काफी पसंद किया गया था| ‘मखना’ गाना आते ही यूट्यूब पर काफी वायरल हो गया था| यह हनी सिंह का कमबैक गाना है| इस गाने में हनी सिंह के साथ नेहा कक्कड़ ने भी अपनी आवाज़ दी है| इस गाने को अब तक 20 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है|
हाल ही में यो यो हनी सिंह ने अपने चार्टबस्टर गाने ‘दिल चोरी’ के लिए मुंबई में आयोजित हालिया म्यूजिक अवॉर्ड्स में ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड जीता था| यह गाना पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का हिस्सा था|
EXPENSIVE Song : दिलजीत का नया गाना, जबरदस्त हिट
Honey Singh Chhote Chhote Peg :
साल 2018 में यो यो हनी सिंह के लिए शानदार रहा था| ‘दिल चोरी’ के अलावा उन्होंने ‘छोटे छोटे पेग’, ‘दिस पार्टी इज ओवर नाउ’, ‘रंगतारी’ जैसे गाने गाए| उनके सभी गाने जबरदस्त हिट रहे थे| इसी के साथ शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया सिंगल उर्वशी जैसे कई चार्टबस्टर्स गानों के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था| अब देखते हैं कि उनका नया गाना दर्शकों को पसंद आता है कि नहीं|
Savera Song : रोमांस से भरपूर गाना, जरूर देखें
Honey Singh Rangtaari Song :
