अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्मों का जादू इस समय दर्शकों पर चढ़ा हुआ है| उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाढ़ रही है| हाल ही में उनकी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ रिलीज़ हुई है| बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हिट होना तय है| फिल्में हिट होने की वजह से निर्माता भी अक्षय को अपनी फिल्में ऑफर कर रहे हैं| हाल ही में सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि अक्षय कुमार फिल्म ‘धूम 4’ का हिस्सा होंगे| इस खबर के बाद अक्की के फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया था, लेकिन यशराज फिल्म्स ने सभी का दिल तोड़ दिया|
खबर वायरल होने के बाद यशराज बैनर ने आधिकारिक बयान जारी किया है और बताया है कि अक्षय कुमार धूम 4 (Dhoom 4) का हिस्सा नहीं हैं| यशराज बैनर के अनुसार, “मीडिया में धूम 4 (Dhoom 4) को लेकर जो खबर सामने आ रही है, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है| धूम हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण फ्रेंचाइजी है, लेकिन अभी हम इसकी चौथी कड़ी नहीं बना रहे हैं| हम हमेशा ऐसी खबरों पर सफाई देने के लिए मौजूद रहेंगे, जब भी ऐसी कोई खबर सामने आए तो हमसे जरूर बात करें ताकि दर्शकों तक सही जानकारी जा सके|”
कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि, आदित्य चोपड़ा अक्षय कुमार को फिल्म धूम 3 के लिए विलेन के तौर पर साइन करने वाले हैं| पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म ‘2.0’ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने नकारात्मक भूमिका निभाई थी| उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गया था| इस वजह से आदित्य चोपड़ा ने अक्षय को अपनी फिल्म में लेने का मन बनाया था, लेकिन अब उन्होंने साफ़ कर दिया है कि अक्की फिल्म ‘धूम 4’ का हिस्सा नहीं होंगे|
इस साल रिलीज़ हुई अक्षय की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई हैं| उनकी फिल्म ‘केसरी’ और ‘मिशन मंगल’ जबरदस्त हिट हुई| केसरी ने 150 से ज्यादा और मिशन मंगल ने 200 करोड़ से ज्यादा का करोबार किया|
-Hriday Kumar
