बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी आने वाली फिल्म तानाजी- द अनसंग वॉरियर (Tanhaji The Unsung Warrior) से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाले हैं| एक एक वाद एक फिल्म के कई सारे पोस्टर रिलीज़ करने के बाद अब फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया है, जो काफी आकर्षक है| तानाजी- द अनसंग वॉरियर (Tanhaji The Unsung Warrior) का मोशन पोस्टर देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे| इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) एक मराठा योद्धा के रूप में नजर आने वाले हैं|
इस फिल्म के लिए अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कड़ी मेहनत की है| दर्शक बेसब्री के साथ फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे हैं| 19 नवम्बर के दिन फिल्म तानाजी- द अनसंग वॉरियर का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा| 14 नवम्बर को अजय देवगन ने 3 पोस्टर्स रिलीज किए थे, जिसमें उन्होने शिवाजी महाराज, जीजा माता और औरंगजेब के किरदारों से परिचित कराया था|
Jijamata – "Jab tak Kondhana pe bhagwa nahi lehrata, hum joote nahi pehnenge"#TanhajiTheUnsungWarrior, in cinemas 10th January 2020. #TanhajiTrailerOnNov19@itsKajolD #SaifAliKhan @omraut #PadmavatiRao @itsBhushanKumar @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm pic.twitter.com/tfgNaQjj2h
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 14, 2019
Marjaavaan Movie Review: जानें फिल्म मरजावां को मिले कितने स्टार
छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में शरद केलकर नजर आने वाले हैं, वहीँ औरंगजेब का किरदार ल्यूक केनी ने निभाया है, जबकि जीजामाता के लुक में पद्मावती राव नजर आ रही हैं| सैफ अली खान के किरदार के बारे में बात करें तो वे फिल्म में राजपूत योद्धा उदयभान राठौड़ का किरदार निभा रहे हैं|
Chhatrapati Shivaji Maharaj – Patthar se thokar toh sab khate hain, patthar ko thokhar maare woh Maratha! #TanhajiTheUnsungWarrior, in cinemas 10th January 2020. #TanhajiTrailerOnNov19@itsKajolD #SaifAliKhan @omraut @SharadK7 @itsBhushanKumar @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm pic.twitter.com/4LI3b4IXj1
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 14, 2019
यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज़ होगी| अजय देवगन (Ajay Devgn) के फैन्स बेसब्री के साथ फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं| इसी के साथ अजय की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ (Movie Maidan Release Date) की भी रिलीज़ डेट सामने आ गई है| यह फिल्म 27 नवंबर 2020 को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी| फिल्म फुटबाल के खेल पर आधारित है| यह एक बायोपिक होगी| फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है| यह अजय के करियर की पहली फिल्म होगी जो एक अधिक भाषा में रिलीज़ की जाएगी|
The Body Trailer: इमरान हाशमी की दमदार वापसी, सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर
Aurangzeb Mughal Emperor – Hum mukkamal Hindustan ko fateh karne ka irada rakhte hain… #TanhajiTheUnsungWarrior, in cinemas 10th January 2020. #TanhajiTrailerOnNov19@itsKajolD #SaifAliKhan @omraut @LukeKennyLIVE @itsBhushanKumar @ADFFilms @TSeries @TanhajiFilm pic.twitter.com/Fm6IQ7LQ8Y
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) November 14, 2019
अक्षय कुमार ने सुनाई BAD NEWS…
-Hriday Kumar
