2020 के हर एक पुलिस स्टेशन को थिएटर को और साथ ही पब्लिक को हिलाने आ गया है सूर्यवंशी (Sooryavanshi Trailer) अरे अपना अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्क्रीन पर आते ही लगता है भाई पिक्चर तो ये बनाता है और फ़िल्में भी ऐसी करता है बंदा की थिएटर (Sooryavanshi release date) से बाहर निकलो तो एक ही आवाज़ निकलती है भैया अक्षय दादा (Akshay Kumar Sooryavanshi) की फिल्म तो पैसा वसूल थी और इस साल की एक और फिल्म अक्षय ने पैसा वसूल दे दी है और 200 रुपए में तीन तो एक्टर दिखेंगे एक ही फिल्म में और एक हॉट एक्ट्रेस और क्या जान लोगे पहले तो अक्षय कटरीना (Katrina Kaif Sooryavanshi) का धमाल और फिर आएंगे सिम्बा मतलब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अजय देवगन (Ajay Devgan Sooryavanshi) तो फिर तो फिल्म पैसा वसूल होने वाली है लेकिन फिल्म अभी रिलीज़ नहीं हुई और फिल्म की तारीफ़ हम इसलिए इतनी कर रहे है क्यों कि फिल्म का आज ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, 4 मिनट का ,जिसमे चारो ही सुपरस्टार (Sooryavanshi Trailer) नज़र आ रहें है चलिए अब बहुत हो गई सुपरस्टार्स (Sooryavanshi Starcast) की बातें थोड़ा फिल्म की कहानी की भी बात कर ले, ताकी आप लोग फिल्म देखने जाए |
Bhatija Ke Mausi Jindabad : Khesari Lal Yadav के Holi Song ने मचाया धमाल
ट्रेलर में सूर्यवंशी (Sooryavanshi Trailer) की कहानी की झलक दिखाई गई है. इसमें अक्षय कुमार एक एंटी टेररिज्म (Sooryavanshi budget) स्क्वॉड कॉप हैं जो देश के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उनकी फैमिली में उनकी पत्नी कटरीना कैफ (Katrina Kaif) हैं और एक बच्चा है. उन्हें एक अज्ञात हमले का पता चलता है. लेकिन इस दौरान वीर अपने बच्चे को खो देता है. ट्रेलर के अंत में रणवीर सिंह (Ranveer Singh Sooryavanshi) की एंट्री होती है. पर यही एक सरप्राइज नहीं है. उनकी एंट्री के बाद सिंघम (Ajay Devgn Singham) यानी अजय देवगन की भी धमाकेदार एंट्री होती है.रोहित शेट्टी (Rohit Shetty Movie) ने निर्देशन में फिल्म बनी है और जैसा कि आपको रोहित और अक्षय की एक्शन फिल्मों से उम्मीद होती है, ये ट्रेलर आपकी उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरेगा। फिल्म (Sooryavanshi trailer release date) में दमदार एक्शन है और थोड़ा रोमांस भी है।कहानी और ट्राइओर तो अच्छा है पर जिन्हे देखनी है उन्हें पसंद आई या नहीं ये फिल्म देख लेते है रिलीज़ होते ही ट्विटर, ट्वीट्स की बाढ़ आ गई है। कोई अक्षय (Akshay kumar Film) को तीनों खानों का बाप बता रहा है तो कोई कटरीना की तारीफ कर रहा है।
फेमस अभिनेत्री ने की आत्महत्या
प्रिंस गुप्ता नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा Plz go n watch sooryavanshi tariler….:::: one word unbelievable aur real hero the khiladi kumar sb khanao ka baap
Plz go n watch sooryavanshi tariler….:::: one word unbelievable aur real hero the khiladi kumar sb khanao ka baap #Sooryavanshi
— prince gupta (@princeg98349776) March 2, 2020
,एक ने लिखा aaya aaya Simmba aaya Sooryavanshi,
aaya aaya #Simmba aaya 🕺🏽🔥💘#Sooryavanshi pic.twitter.com/A57jlwPpjZ
— 무니라 ๑ (@msrkajol) March 2, 2020
एक और ने लिखा Blockbuster hai bhidu 💥💥💥#[email protected] you are GOAT when it comes ro action and intense roles👌
Blockbuster hai bhidu 💥💥💥#Sooryavanshi@akshaykumar you are GOAT when it comes ro action and intense roles👌👌👌
— SOORYAVANSHI AA RAHA HAI (@Khiladi44027286) March 2, 2020
एक और ने सूर्यवंशी (Sooryavanshi Trailer) फिल्म के फोटो शेयर करते हुए लिखा Some of the best shots from the trailer… camera work is very good cinematography is brilliant and the climax will be a BOMB Sooryavanshi
Some of the best shots from the trailer… camera work is very good cinematography is brilliant and the climax will be a BOMB 💥💥#Sooryavanshi pic.twitter.com/2BUblvhuO9
— Jnyanᴹᴵ (@Ranbir_Filmic) March 2, 2020
तो भैया दर्शक भी फिल्म (Sooryavanshi Trailer) को जोरदार बता रहें है अक्षय के साथ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अजय देवगन (Ajay Devgn)की तारीफ़ कर रहें है तो अब क्या ख्याल है देखना है न इतने से पैसे मे तीन -तीन हीरो देखने को मिल रहे है और हॉट सी एक्ट्रेस भी फिर तो देखना बनता है तो बता दें फिल्म रिलीज़ हो रहीं है 24 मार्च को तो कहीं जाना मत 24 मार्च को सीधे पहुंच जाना थिएटर|
2019 की सबसे फ्लॉप फ़िल्में, जिन्होंने बर्बाद कर दिया लोगों का पैसा
Vagisha Pandey
