शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) अपने बोल्ड और न्यूड सीन की वजह से हमेशा चर्चाओं में रहती हैं ,लेकिन इसबार शर्लिन (Sherlyn Chopra Bold Film) कुछ नया और अलग ही करने जा रही है | शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra Nude) पिछली बार अपने गाने कतार में नज़र आ चुकी है जहा पर वो कुछ अपनी ज़िन्दगी के कड़वे सच और महिला सशक्तिकरण के बारें में रैप के ज़रिये ज़ाहिर करती हुई नज़र आई थी (Sherlyn Chopra The Last Wish Movie)|
Lillah Song : आदित्य नारायण का रोमांटिक गाना, अभी सुनें…
https://youtu.be/3ntGdr63Iek
अब शर्लिन (Sherlyn Chopra The Last Wish Movie) एक बार फिर शार्ट फिल्म के ज़रिये लोगों को अपनी ज़िन्दगी से रूबरू करवाने नज़र आएंगी और इस शार्ट फिल्म का टीज़र शर्लिन ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है |
इस फिल्म में (Sherlyn Chopra The Last Wish Movie) शर्लिन खुद ही डायरेक्टर है प्रोडूसर भी है और कंटेंट राइटर भी क्यूंकि यह फिल्म उनकी ज़िन्दगी के ऊपर बनी है इस टीज़र में शर्लिन अपनी ज़िन्दगी में हुए धोखे के बारें में बात करती हुयी नज़र आएंगी| शर्लिन चोपड़ा का कहना है की जिस पर उन्होंने विश्वास किया उसी ने उन्हें कपडे उतारकर रेम्प वॉक करने को कह दिया और अब शर्लिन इसीलिए ‘द लास्ट विश’ (Sherlyn Chopra The Last Wish) लेकर आ रहीं है जो दिसंबर में रिलीज़ होगी |
Shaitan Ka Saala : आ गया Housefull 4 का दूसरा गाना
https://youtu.be/gd61GkV7vKw
उनके टीज़र (Sherlyn Chopra Bold Film) में देखकर आप लोगों को समझ आ जाएगा की शर्लिन (Sherlyn Chopra) की ज़िन्दगी असल में थी कैसी , शर्लिन कई फिल्मों जैसे वजह तुम हो (Wajah Tum Ho) ,दिल बोले हड़िप्पा ,जैसी बड़ी फिल्मों में नज़र आ चुकी है वे अभी बड़े परदे से दूर है लेकिन वे खुद शार्ट फिल्म बना रही है ताकि वे अपनी काबिलियत सबको दिखा सके|
रणबीर के साथ काम नहीं करेंगे अजय! जानें कारण
Name-Vagisha Pandey
