बॉलीवुड की हॉट अदाकारा और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) इन दिनों ख़बरों में बनी हुई हैं| इस बार वे अपने फोटोशूट या किसी वीडियो की वजह से नहीं बल्कि #MeToo मुहीम की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं| शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) से जब पूछा गया कि वे कैसे इस फिल्म इंडस्ट्री में आई तो उन्होंने एक खुलासा किया कि जब वे इंडस्ट्री में आई थी तब फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Verma) ने उन्हें एडल्ट फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया था| उन्हें जितने भी सीन ऑफर किये सब एडल्ट सीन ही थे|
Dil Ka Telephone Song : पूजा जोड़ेगी दिल के तार…
साल 2016 में उन्होंने काम मांगने के लिए अपनी सारी फोटोग्राफ्स रामगोपाल वर्मा को भेजे| उसके बाद जब रामगोपाल ने शर्लिन (Sherlyn Chopra) की फ़ोटो देखी| उसके बाद रामगोपाल वर्मा ने शर्लिन को स्क्रिप्ट भेजी, लेकिन वह कोई स्क्रिप्ट नहीं थी बल्कि उसमे सारे एडल्ट सीन की डिमांड उनसे की गई थी|
शर्लिन (Sherlyn Chopra) ने जब यह स्क्रिप्ट देखी तो उन्होंने जब रामगोपाल से फिल्म के कंटेंट को लेकर पूछा| तब रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Verma) ने शर्लिन को जवाब दिया और कहा कि, सनी (Sunny Leone) भी इस तरह की एडल्ट फिल्में करके ही इतनी फेमस हुई है| आज सनी लियॉन के पास जो भी नाम और शोहरत है वह एडल्ट फिल्मों की वजह से ही है| आज सनी के पास पैसों की कोई कमी नहीं है|
करण जौहर की ड्रग्स पार्टी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
शर्लिन (Sherlyn Chopra) ने आगे कहा कि, रामगोपाल (Ramgopal Verma) ने कहा कि तुम भी ऐसा काम करके ही आगे बढ़ पाओगी, इतनी शोहरत पैसा तुम्हे एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने से मिल सकता है| जब रामगोपाल वर्मा ने यह सब कहा तब शर्लिन ने उनसे कहा कि सनी लियॉन फेमस बॉलीवुड में काम और अपनी एक्टिंग के ज़रिये हुई हैं, एडल्ट स्टार बन कर नहीं|
शर्लीन (Sherlyn Chopra) ने बताया कि, सिर्फ रामगोपाल ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई डायरेक्टर प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने उनसे एडल्ट सीन करने को कह| कई बार काम करने के लिए उन्हें डिनर ऑफर किया| उसके बाद उनके शरीर को लेकर कई टिप्पणियां की, आपत्तिजनक बातें कही| मुझसे शारीरिक अंगों को छूने की बात तक की है| बॉलीवुड में बढ़ते कास्टिंग काउच को लेकर शर्लिन (Sherlyn Chopra) ने एक रैप भी तैयार किया हैं| देखते हैं कि शर्लिन का यह रैप (Rape Song) लोगों को पसंद आता है या नहीं|शर्लिन ने आगे बताया कि, वह पब्लिसिटी के लिए ये सब नहीं कर रहीं हैं| बता दें कि शर्लिन का आज खुद का एक प्रोडक्शन हाउस है जहां शर्लिन काम नहीं करती बल्कि लोगों को काम देती हैं| एक टाइम था तब शर्लिन काम मांगती थी, लेकिन आज वे खुद काम देती हैं|
Upcoming Web Series : अक्षय से लेकर शाहरुख़, अब बनेंगे वेब सीरीज के किंग
