‘कबीर सिंह’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है| वहीँ यह फिल्म शाहिद कपूर (Shahid Kapoor Jersey Movie) के करियर की सबसे ज्यादा कमी करने वाली फिल्म है| कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर 270 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था| फिल्म के ने शाहिद के स्टारडम को काफी बढ़ा दिया| कबीर सिंह के ब्लाकबस्टर बनने के बाद शाहिद ने अपनी फीस भी बढ़ा दी| वहीँ अब वे अपनी आने वाली तेलुगु की हिंदी रिमेक फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey Movie) की तैयारी में जुट गए हैं| हाल ही में इस फिल्म का पहला लुक सामने आया है, जिसमें शाहिद बल्ला थामे नजर आ रहे हैं|
राधे की शूटिंग शुरू, बड़ी अभिनेत्री की एंट्री
Shahid Kapoor begins prep for the role of a cricketer in the #Hindi remake of #Telugu film #Jersey… The #Hindi version will be directed by Gowtam Tinnanuri, who also helmed the original #Telugu version, starring Nani… 28 Aug 2020 release. pic.twitter.com/9TUcNTOWvf
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 1, 2019
तरण आदर्श ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि “शाहिद ने फिल्म ‘जर्सी’ की तैयारी शुरू कर दी है (Shahid Kapoor Jersey Movie)| जर्सी फिल्म तेलुगु की हिंदी रिमेक है| शाहिद फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभाते दिखाई देंगे| ये फिल्म अगले साल 28 अगस्त को सिनेमाघर में दस्तक देगी|”
साउथ के स्टार नानी स्टारर फिल्म ‘जर्सी’ (Shahid Kapoor Jersey Movie) को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षको ने भी खूब पसंद किया था| बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अच्छा कारोबार किया था| यह फिल्म एक ऐसे किरदार पर आधारित है, कुछ निजी कारणों की वजह से क्रिकेट खेला छोड़ देता है| एक बार फिर से वह 40 साल की उम्र में अपने सपनों को पूरा करने के लिए बल्ला उठाता है|
Marjaavaan Movie Trailer 2 : रितेश की डायलॉगबाज़ी और सिद्धार्थ का एक्शन….
फिल्म को लेकर शाहिद कपूर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं| फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले शाहिद ने इस फिल्म से जुड़ी तैयारी शुरू कर दी है| बता दें, ऑरिजनल फिल्म के डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी ही इस फिल्म का निर्देशन करने वाले है (Jersey Movie)| यह पहला मौक नहीं है जब शाहिद बड़े पर्दे पर क्रिकेटर की भूमिका निभाने वाले हैं| इससे पहले शाहिद ‘दिल बोले हड़िप्पा’ फिल्म में क्रिकेटर बन चुके हैं| इस फिल्म में उनके अपोजिट रानी मुखर्जी नजर आई थीं| हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी|
Pyaar Toh Tha Song : बाला का दर्द भरा गाना रिलीज़…
-Hriday Kumar
