बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के जीवन के बारे में हर कोई जानना चाहता हैं| सनी के फैन्स उनके जीवन पर आधारित फिल्म का इंतज़ार काफी समय से कर रहे हैं, लेकिन उनका यह इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है| सनी लियोनी के जीवन पर आधारित वेब सीरीज़ ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ का टीज़र जारी कर दिया गया है| टीज़र को देखने के बाद उनके फैंस के बीच उनकी जिंदगी को जानने की उत्सुकता बढ़ गई है|
टीज़र देखें
My life will soon be an open book!
My journey from #KarenjitKaur to @sunnyleone premieres on 16th July 2018 only on @ZEE5India – https://t.co/LiOTTxjreZ #ZEE5Originals #KarenjitKaurOnZEE5 @namahpictures @freshlimefilms pic.twitter.com/lzk6ixJMm0— sunnyleone (@SunnyLeone) July 1, 2018
सनी लियोनी ने अपनी इस बायोपिक के मोशन पोस्टर को ट्विटर करते हुए लिखा, “जल्द ही मेरी ज़िंदगी एक खुली किताब की तरह होगी|” इसी के साथ उन्होंने ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ की रिलीज़ डेट की भी घोषणा की| यह फिल्म 16 जुलाई को जी5 पर प्रसारित की जाएगी|
40 सेकंड के इस टीज़र में सनी लियोनी की जिंदगी के दो अलग-अलग पहलू दिखाए गए हैं| एक बचपन की फोटो के साथ सनी लियोनी के उस पहलू को दिखाया गया, जब वे बॉलीवुड इंडस्ट्री में नहीं आई थीं और दूसरा जब उन्होंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा| गौरतलब है कि सनी भारतीय टेलीविजन पर पहली बार वर्ष 2011 में ‘बिग बॉस’ सीजन पांच में नज़र आईं थीं| इसके बाद उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म ‘जिस्म-2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया|

1 Comment
Pingback: सनी लियोनी स्टोररूम में हो गईं बंद - Talentedindia