बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी दीपवीर की शादी अभी भी चर्चा में बनी हुई है| इटली में शादी के जश्न के बाद अब बुधवार रात शादी के बाद का पहला जश्न यानी रिसेप्शन हुआ| इसमें जोड़ी बहुत सुंदर लग रही थी| पार्टी में जहां दीपिका गोल्डन साड़ी में कहर ढा रही थी तो वहीं रणवीरसिंह हरे रंग की जड़ी हुई शेरवानी में काफी अच्छे लग रहे थे|जहां वेडिंग रिसेप्शन में रणवीर पत्नी दीपिका का पल्लू संभालते दिखे| उनके इस जश्न के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं|
दुल्हन के चेहरे से नजर ही नहीं हटा रहे थे रणवीर
पार्टी में रणवीर की निगाहें दीपिका पर से हट ही नहीं रही थी| वे अपनी दुल्हन को ऐसे निहार रहे थे, जैसे पहली बार देख रहे हो|
#DeepVeerKiShaadi : #DeepikaPadukone and #RanveerSingh make us go weak in our knees as they get lost in each other's eyes at their reception! @deepikapadukone @RanveerOfficial #DeepVeerWedding #DeepVeer pic.twitter.com/wr4aBlcjPq
— Spice (@SpiceSocial1) November 21, 2018
रणवीर और दीपिका ने स्टेज पर पहुंचते ही सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया और रणवीर ने सबसे हाथ जोड़कर कहा, खाना खाकर जाना…
बेंगलुरू के होटल ‘द लीला पैलेस’ में हुए रिसेप्शन में रिश्तेदारों को बुलाया गया था| पार्टी में रणवीर अपनी दुल्हन का पल्लू संभालते दिखे|
सब्यसाची मुखर्जी का दावा हुआ फेल
बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के पसंदीदा डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी इस बार फिर अपने दावे में फेल हो गए| दरअसल, उन्होंने दावा किया था कि कोंकणी शादी के दौरान दीपिका ने उनकी डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह साड़ी दीपिका की मां ने कहीं और से खरीदी थी| सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नोट पोस्ट करते हुए बताया कि कोंकणी रिवाज के हिसाब से दुल्हन को शादी की साड़ी उसकी मां गिफ्ट करती है| इसलिए दीपिका की मां की गिफ्टेड साड़ी हमें उनकी मां उज्ज्वला पादुकोण ने दी थी| हमें अभी पता चला कि वह साड़ी अंगादी गैलेरिया बेंगलुरू से खरीदी गई थी इसलिए हम उन्हें भी क्रेडिट दे रहे हैं|
दीपवीर के रिसेप्शन की तैयारी, देखें शादी का एल्बम
बेंगलुरू में दीपवीर का ऐसे हुआ स्वागत, देखें तस्वीरें
क्यों उठा दीपवीर की शादी पर विवाद?
