संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt Boyfriend Sudden Death ) बड़े ही दुखद समय से गुजर रहीं हैं| उनके बॉयफ्रेंड की मौत के बाद वे गम में डूबी हुई हैं| मंगलवार 2 जुलाई को त्रिशाला के बॉयफ्रेंड की मौत हुई, जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक भावुक पोस्ट अपडेट की|
BIG NEWS : सलमान फिर जाएंगे जेल!
त्रिशाला ने लिखा (Trishala Dutt Boyfriend Sudden Death ), “मेरा दिल टूट गया| मुझे प्यार करने, प्रोटेक्ट करने और मेरा ख्याल रखने के लिए शुक्रिया| तुमने मुझे इतना खुश रखा, जितनी मैं पहले कभी नहीं हुई| तुम से मिलकर मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की बन गई थी और तुम्हारी बनकर धन्य हो गई। तुम हमेशा मेरे अंदर जिंदा रहोगे| मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा तुम्हें मिस करूंगी| जब तक कि हम दोबारा नहीं मिलते| हमेशा के लिए तुम्हारी| तुम्हारी बेला मिया|
Tera Ban Jaunga Full Song : कबीर सिंह का नया गाना यूट्यूब पर वायरल
त्रिशाला (Trishala Dutt Boyfriend Sudden Death ) ने अपने रिलेशनशिप के बारे में कभी भी खुलकर बात नहीं की थी| एक बार उन्होंने इतना जरूर बताया था कि, उनका बॉयफ्रेंड इटैलियन है| त्रिशाला दत्त अक्सर उनके साथ रोमांटिक डेट नाइट पर जाती थीं| बता दें, त्रिशाला संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा के बेटी हैं| 1996 में कैंसर के चलते रिचा का निधन हो गया था| वहीं त्रिशाला का जन्म 1988 में हुआ था|
त्रिशाला की देखभाल उनके नाना-नानी ने अमेरिका में की थी| त्रिशाला फिलहाल फैशन इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा रही हैं| वह साल 2018 में ही ग्रेजुएट हुई थीं| त्रिशाला ने कहा था कि उनकी एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है|
VIDEO : किकी चैलेंज के बाद बॉलीवुड का न्यू फीवर
https://www.instagram.com/p/BsKaozqA5Hv/?utm_source=ig_embed
वहीं बात करें संजय दत्त की तो वे पिछली बार फिल्म कलंक में नजर आये थे| यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी| बड़े कलाकारों के होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 81 करोड़ का कारोबार की कर पाई थी| वहीं अब संजू बाबा फिल्म ‘पानीपत’ और ‘शमशेरा’ में भी नजर आएंगे|
