बॉलीवुड के भाईजान और दबंग सलमान खान (Salman Khan)फिल्मों के साथ-साथ अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटीज को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. वे कुछ न कुछ ऐसा करते है जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर छा जाते है | अब सलमान का एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वे साइकिलिंग (Salman Khan Cycling Video) करते नज़र आ रहे है देखिये हमारी ख़ास वीडियो में।
‘द कपिल शर्मा शो’ के बाद गुत्थी की कहानी
Salman Khan Cycling Video :
दबंग खान सलमान खान (Salman Khan Cycling Video) ने अपने फैंस के साथ यह इंट्रेस्टिंग वीडियो शेयर किया है| साथ ही उन्हें फिटनेस का मंत्र भी दिया है|वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है इस वीडियो को लाखो व्यूज मिल चुके है और सलमान भाई के फेन्स की सोशल मीडिया पर वैसे भी कोई कमी नहीं है |
सदमें में संजय दत्त की बेटी, शेयर की ऐसी Photo!
वीडियो में सलमान खान (Salman Khan Cycling Video) दिल्ली में लालकिले (Red Fort)के आसपास के एरिया में साइकल नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) की आवाज भी सुनाई दे रही है. जिसमें वह कह रहे हैं कि यह साइकल कौन चला रहा है? जिसके साथ साथ उन्होंने साइकल चलाने के कई फायदे भी बताए हैं|
उनके वर्कफ़्रंट की यदि बात करें तो सलमान डांस रियलिटी शो, ‘नच बलिए 9’ (Nach Baliye 9)के निर्माता हैं, और अभी वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दबंग 3′(Dabang 3) की शूटिंग में भी व्यस्थ है |
झूठी खबर कनिका ढिल्ल्न नहीं है साहिल और दिया के तलाक की वजह
