भाईजान के चुलबुल पांडे अवतार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक बाद फिर से फैंस बेकरार नजर आ रहे हैं| फिल्म दबंग का अगला बाह ‘दबंग 3’ (Dabangg 3 Trailer) 20 दिसम्बर को रिलीज़ होने के लिए तैयार है| फिल्म का ट्रेलर 23 अक्टूबर को जारी किया जाएगा| हाल ही में एक पोस्टर के माध्यम से सलमान खान ने यह जानकारी दी थी| इस बार सलमान ट्रेलर को अनोखे तरीके से लांच करेंगे|
Tanhaji First Look: अजय देवगन की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म, देखें फर्स्ट लुक
इंदौर में भी रिलीज़ होगा ट्रेलर
Hindustani sabhyata ki chakki se bani hamaari super sexy Rajjo… #2DaysToDabangg3Trailer@sonakshisinha @arbaazSkhan @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia pic.twitter.com/ljtBp53K3E
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 21, 2019
23 अक्टूबर को दबंग 3 का 9 अलग-अलग शहरों में जारी किया जाएगा| इंदौर, चेन्नई, बैंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद और लखनऊ में ट्रेलर (Dabangg 3 Trailer) को एक साथ लॉन्च किया जाएगा| हर शहर में इवेंट के दौरान भाईजान के फैंस मौजूद रहेंगे (Latest Bollywood Movie)| विडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए सलमान अपने फैंस से बात भी करेंगे|
Dabangg 3 Trailer: फैंस का इंतज़ार ख़त्म
#2DaysToDabangg3Trailerhttps://t.co/5TbvkXkm5I@sonakshisinha @arbaazSkhan @saieemmanjrekar @PDdancing @KicchaSudeep @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 21, 2019
हाल ही में फिल्म ‘दबंग 3’ का मोशन पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें सलमान खान नजर आए थे| वहीं अब फिल्म से जुड़ा एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें सलमान खान नजर आ रहे हैं और साथ ही रज्जो के किरदार में सोनाक्षी सिन्हा का लुक देखने को मिल रहा है|
सलमान खान (Salman Khan) द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिख रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा का बाइक पर बैठे हुए एक पोस्टर लगा हुआ है और चुलबुल पांडे पुलिस की वर्दी में आते हैं और पोस्टर को निहारते रहते हैं (Bollywood Movie)| एक ओर ट्वीट में सलमान खान ने पोस्टर जारी किया है, जिसमें सिर्फ सोनाक्षी सिन्हा दिखाई दे रही हैं (Download Dabangg 3 Movie)| इस ट्वीट में सलमान खान ने लिखा है, ‘हिंदुस्तानी सभ्यता की चक्की से बनी हमारी सुपर… रज्जो|’
Pagalpanti Trailer: पागलपंती मचाने के लिए तैयार जॉन अब्राहम…
Villain jitna bada ho, usse bhidne mein utna hi mazaa aata hai.
Introducing Sudeep Kiccha as Balli in 'Dabangg 3'.#KicchaSudeepInDabangg3@KicchaSudeep @arbaazSkhan @sonakshisinha @saieemmanjrekar @PDdancing @nikhil_dwivedi @SKFilmsOfficial @saffronbrdmedia pic.twitter.com/vvZYvroHYF— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 8, 2019
फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है| इसी के साथ सलमान ईद पर अपने फैंस के लिए ‘राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड भाई’ लेकर आ रहे हैं| उनकी इस फिल्म का निर्देशन भी प्रभुदेवा ही करेंगे (Bollywood Movie)| फिल्म के मोशन पोस्टर में भाईजान जबरदस्त बॉडी के साथ नजर आ रहे हैं|
-Hriday Kumar
