पिछले साल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone Is Good Singer ) शादी के बंधन में बंधे थे| शादी के बाद दीपिका की पहली फिल्म ‘छपाक’ (Movie Chhapaak) रिलीज़ होने के लिए तैयार है| कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें दीपिका (Deepika) का शानदार लुक दिखा था| वहीं शादी के बाद के बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की दो फिल्म ‘सिंबा’ (Simmba Movie) और ‘गली बॉय’ (Gully Boy Movie) रिलीज़ हो चुकी है| इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बम्बर कमाई की थी|
Nick Jonas से तलाक लेने वाली हैं Priyanka Chopra…
हाल ही में रणवीर (Ranveer) ने अपने म्यूजिक इवेंट में शिरकत और यहां उन्होंने अपनी पत्नी की जमकर तारीफ की| इस दौरान रणवीर ने बताया कि, दीपिका (Deepika Padukone Is Good Singer ) बहुत अच्छा गाती हैं लेकिन केवल उनके लिए गाती हैं| रणवीर ने कहा, “मेरी पत्नी बहुत अच्छी सिंगर हैं लेकिन वो सिर्फ मेरे लिए गाती हैं|”
अपने म्यूजिक लेबल (Deepika Padukone Is Good Singer ) को बढ़ाते हुए रणवीर ने कहा, “हमारी कंपनी केवल उन तक सीमित नहीं है जो हमारे साथ सहयोग कर सकें| आपका जेंडर, उम्र, सोशल स्टेटस मायने नहीं रखता| यदि आप आर्टिस्ट हैं और कुछ बयां करना चाहते हैं तो हम आपके साथ सहयोग करना पसंद करेंगे| यह म्यूजिक में इमानदारी से संबंधित है|”
बदतमीज़ प्रियंका….लोगों पर फेंका केक
‘गली बॉय’ (Gully Boy) ने की थी धमाकेदार कमाई
इस साल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘गली बॉय’ (Gully Boy) रिलीज़ हुई थी, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी| इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन करीब 139 करोड़ रहा था| फिल्म में उन्होंने अभिनय के साथ कुछ गाने भी गाए थे, जो लोगों को काफी पसंद आए| वहीं अब रणवीर (Ranveer) अपनी आगामी फिल्म ‘83’ (Movie 83) की तैयारी कर रहे हैं| यह फिल्म 1983 में खेले गए विश्व कप पर आधारित है| इस साल भारतीय टीम ने कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में पहली बार विश्व कप जीत था| इस फिल्म की स्टार कास्ट भी लगभग तय हो गई है| फिल्म में रणवीर, कपिल देव का किरदार निभाने वाले हैं|
Junglee Movie Leak : फिल्म ‘जंगली’ लीक, यहां से डाउनलोड कर रहे लोग
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
