बॉलीवुड की स्वीट, चार्मिंग और क्यूट अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आज 31 साल की हो गई हैं| साल 2011 में फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से परिणीति (Happy Birthday Parineeti Chopra) ने अपने फिल्मी करियर का सफर शुरू किया था| ‘इशकजादे’ में वह पहली बार लीड रोल में नजर आई थीं| आज उनके जन्मदिन के ख़ास मौके पर हम आपको परिणीति के बारे में कुव्ह ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो शायद आपको शायद ही पता हो|
Dabangg 3 Trailer: इंदौर में सलमान खान करेंगे ट्रेलर रिलीज़…
एक समय था जब परिणीति काफी मोटी थीं, लेकिन उन्होंने योगा और जिम की मदद से अपने आप को पूरी तरह बदल लिया| अपनी पहली फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था (Happy Birthday Parineeti Chopra)| बॉलीवुड की इस सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली परिणीति चोपड़ा की ज़िन्दगी में वह समय भी आया जब उनके पास खाने के लिए भी रुपए नहीं थे|
एक टॉक शो में परिणीति चोपड़ा ने बताया था, “साल 2014 से लेकर 2015 का दौर मेरी जिंदगी का सबसे बुरा समय था| यह करीब डेढ़ साल तक ऐसा रहा (Happy Birthday Parineeti Chopra)| मेरी दो फिल्में ‘दावत-ए-इश्क’ और ‘किल दिल’ अच्छा काम नहीं कर सकीं| ये मेरे लिए सबसे बड़ी नाकामयाबी थी| फिर एक दम से मेरे पास रुपए भी नहीं बचे थे|”
Chhammo Kahan Tu Song: सुखविंदर की आवाज़ में ‘हाउसफुल 4’ का नया गाना…
परिणीति (Parineeti Chopra Birthday) ने आगे कहा था, “मैंने एक घर खरीदा था इसके बाद मेरी जिंदगी और भी बुरे हालात से गुजरने लगी| ऐसा लगने लगा जैसे मेरी जिंदगी के सभी रास्ते बंद हो गए हैं और आगे कुछ अच्छा होने की उम्मीद नहीं थी| इसका नतीजा ये हुए कि मैंने खाना खाना और सोना बंद कर दिया| उस समय मेरा कोई दोस्त नहीं था| मैंने लोगों से मिलना छोड़ दिया| मैंने अपने परिवार तक से संपर्क खत्म कर लिया था| मैं बस रूम में बैठकर टीवी देखती और सोती रहती थीं| मैं बिल्कुल जोंबी बन गई थी|”
“मैं बहुत बुरी तरह से डिप्रेशन में थी| हर समय बीमार रहने लगी थी| मैं करीब 6 महीने तक मीडिया से भी मुखातिब नहीं हुई थी| इस बुरे दौर से निकलने में परिणीति (Parineeti Chopra) के भाई सहज चोपड़ा और दोस्त संजना ने काफी साथ दिया था|”
Dabangg 3 Trailer: फैंस का इंतज़ार ख़त्म
-Hriday Kumar
