बॉलीवुड एक्टर परेश रावल (Bollywood actor Paresh Rawal)) हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है | उन्होंने सीएए (Paresh Rawal Tweet On CAA) और देश के समसामयिक मुद्दों (Current issues) को लेकर कई ट्वीट किये, और उनके ट्वीट्स ने सोशल मीडिया (social media) पर खूब सुर्खियां भी बटोरी हैं , पर हाल ही में परेश रावल (Paresh Rawal CAA) ने एक और ट्वीट (Paresh Rawal tweet) किया है जो सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन रहा है |अपने इस ट्वीट में परेश रावल (Paresh NRC) ने लिखा कि दोस्तों आपको यह साबित करना है कि आपका बाप हिंदुस्तान का है. परेश रावल के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं, साथ ही लोग इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं|
Paresh Rawal ने NRC-CAA का विरोध करने वालो को बुरी तरह लताड़ा | Talented India News
Paresh Rawal ने NRC-CAA का विरोध करने वालो को बुरी तरह लताड़ा | Talented India Newsबॉलीवुड एक्टर परेश रावल हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है | उन्होंने सीएए और देश के समसामयिक मुद्दों को लेकर कई ट्वीट किये, और उनके ट्वीट्स ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां भी बटोरी हैं , पर हाल ही में परेश रावल ने एक और ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन रहा है | . अपने इस ट्वीट में परेश रावल ने लिखा कि दोस्तों आपको यह साबित करना है कि आपका बाप हिंदुस्तान का है. परेश रावल के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं, साथ ही लोग इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं|#pareshrawal #pareshrawaltweet #caa #nrc
Talented India News द्वारा इस दिन पोस्ट की गई सोमवार, 27 जनवरी 2020
CAA के विरोध में आत्मदाह की कोशिश करने वाले रमेशचंद्र प्रजापत की मौत
बता दें कि अपने ट्वीट (Paresh Rawal Tweet On CAA) के जरिए बॉलीवुड एक्टर (bollywood actor) ने सीएए और एनआरसी का विरोध (Paresh Tweet On CAA NRC protest) कर रहे लोगों की तरफ इशारा कर रहे है बता दें नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध (CAA Protest) प्रदर्शन में कई जगह लोगों ने मशहूर राहत इंदौरी (Rahat Indori Saheb) की शायरी “सबका खून शामिल हैं इस मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है” (Rahat indori) का इस्तेमाल किया था. और अब उसी शायरी को देखते हुए परेश रावल ने भी लोगों को इशारा कर के बताया है की ये साबित करो कि आपका बाप हिंदुस्तान का है | परेश रावल (Paresh Rawal Tweet On CAA) फिल्मों में तो हर साल दिख ही जाते है सोशल मीडिया पर भी कुछ न कुछ बयान देते रहते है |
क्या है अनुच्छेद 131 जिसके तहत केरल सरकार ने CAA के खिलाफ सुप्रीम का रुख किया
दोस्तों आपको ये prove नहीं करना है कि हिंदुस्तान आपके बाप का है , आपको prove ये करना है कि आपका बाप हिंदुस्तान का है।
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) January 25, 2020
एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal Tweet On CAA) की बात करें तो उन्होंने फिल्मी दुनिया के साथ-साथ राजनीतिक दुनिया में भी अपना हाथ बखूभी आजमाया है | परेश रावल ने बॉलीवुड (Paresh Rawal bollywood)की कई फिल्मों में विलेन तो कई फिल्मों में कॉमेडियन की भूमिका अदा की है. और अब . जल्द ही परेश रावल फिल्म हंगामा 2 (Paresh Rawal movie Hungama 2) में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), मीजान जाफरी और प्रणिता सुभाष भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.| हाल ही में परेश रावल अपनी फिल्म की स्टारकास्ट के साथ द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे थे जहाँ उन्होंने सबके साथ खूब ठहाके लगाए और सपना यानी की कृष्णा अभिषेक ने सबकी टांग भी खूब खींची|
जमीन, आसमान के बाद अब पानी के जरिये CAA का विरोध, बोट पर निकले प्रदर्शनकारी
Name- vagisha pandey
