कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ देश के साथ विदेशों में भी धमाकेदार कारोबार कर रही है| भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ विदेशों से भी इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है| भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म पिछले 6 दिनों (Manikarnika Box Office Collection Day 6) में 56.90 करोड़ का कारोबार कर चुकी है| वहीं विदेशी बाज़ार की बात की जाये तो फिल्म ने अब तक 14 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है|
क्या 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी ‘मणिकर्णिका’?
कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ जिस रफ़्तार से कमाई कर रही है, यदि यह उसी रफ़्तार से कमाई करती रही तो यह फिल्म निश्चित तौर पर 100 करोड़ का कारोबार कर लेगी| यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेती है तो यह कंगना के करियर की दूसरी 100 करोड़ की कमाई वाली फिल्म होगी| इससे पहले उनकी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी|
इस शुक्रवार को सोनम कपूर की फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ रिलीज़ होने वाली है| इस फिल्म में सोनम कपूर अपने पापा अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी| जबकि राजकुमार राव उनके अपोजिट लीड रोल में होंगे| यदि सोनम की फिल्म दर्शकों को अच्छी लगती है तो यह कंगना की कमाई पर असर डाल सकती है|
ठाकरे भी हुई हिट (Thackeray Box Office Collection Day 6)
वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘ठाकरे’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता अर्जित कर ली है| इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ का कारोबार कर लिया है| यह फिल्म शिव सेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे पर आधारित है| फिल्म में नवाजुद्दीन ने बाला साहेब ठाकरे का किरदार निभाया है| -ह्रदय
Photos चंद्रमुखी चौटाला ने बिकिनी पहनकर मचाया तहलका
URI World Wide Box Office Collection : विदेशों में भी उरी ने की धमाकेदार कमाई
Paisa Paisa Song : आ गया टोटल धमाल का पहला गाना
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
