90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी(Mamta kulkarni) ने अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों के दिलों में एक खास पहचान बनाईं। 20 अप्रैल 1972 को मुंबई में उनका जन्म हुआ था | ममता ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में फिल्म तिरंगा से की लेकिन इस फिल्म में उनका रोल छोटा सा था |फिर 1993 में ममता (Mamta kulkarni)ने फिल्म ‘आशिक अवारा’ में काम किया और उस फिल्म ने ममता(Mamta kulkarni) को हिट कर दिया और उसी साल ममता ने ‘स्टारडस्ट मैग्जीन’ के लिए एक टॉपलेस फोटोशूट करवाया लेकिन उस टॉपलेस फोटो के लिए ममता ने एक शर्त राखी उन्होंने कहा अगर उन्हें अच्छा लगेगा तो ही वो छपेगा वरना नहीं उनका कहना था की अगर फोटो चल गया तो ठीक है नहीं चला तो मेरा परिवार और पूरी फिल्म इंडस्ट्री मुझे बाहर फेंक देगी |
Video : कियारा आडवाणी ने क्यों बदला अपना नाम?
फिर क्या था ममता ने टॉपलेस फोटोशूट करवाया और फोटो लोगों को खूब पसंद आया रातो-रात उस फोटो से ममता(Mamta kulkarni) बॉलीवुड में छा गयी उस फोटोशूट के बाद हर कोई ममता को देखने के लिए बेकरार था लेकिन एक समय आया जब कई लोग उन्हें जान से मारना चाहते थे | क्योंकि उन्होंने ऐसा टॉपलेस शूट करवाया था सिर्फ इसी वजह से कई लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी | उनके प्रेम प्रसंग की बात करें तो शुरुआत में ममता के अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से संबंधों की खबरें थीं, लेकिन कुछ समय बाद ही उनका नाम ड्रग तस्करी करने वाले विजय गोस्वामी के साथ जुड़ गया। उसी के साथ ममता(Mamta kulkarni) दुबई और केन्या में रहीं रही थीं। तस्करी के चलते विक्की जेल चला गया। इसके बाद ममता भक्ति में पूरी तरह से लींन हो गई और उसी के चलते उन्होंने ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिन’ नाम की एक किताब लिखी।
Judgementall Hai Kya Collection Day 5 : इतनी हो गई राजकुमार-कंगना की फिल्म की कमाई!
जब लोगों ने उनसे बॉलीवुड में आने के लिए पूछा तो उन्होंने कहा की क्या घी को फिर से दूध बनाना मुमकिन है। ममता(Mamta kulkarni) ने अपने फ़िल्मी करियर में ‘करण अर्जुन’ हाए वो ममता की अदा मुझको राणा जी माफ़ करना देखि ही होगी उसके बाद तो ममता खूब छाई क्या चाल क्या नशा क्या डांस | करण-अर्जुन'(Karan Arjun) में सलमान की प्रेमिका का रोल ममता कुलकर्णी ने निभाया था। जिस वक्त यह फिल्म रिलीज हुई थी उस समय ममता फिल्म इंडस्ट्री का नामचीन चेहरा थीं। उन पर और सलमान (Salman Khan)पर फिल्माया गया ‘एक मुंडा मेरी उम्र दा’ गाना लोगों की जुबां पर मानों उनका नशा चढ़ गया था |
उसके बाद फिल्म ‘क्रांतिवीर’, ‘वक्त हमारा है’, ‘बाजी’ जैसी हिट फिल्में दीं। जिसमें उन्होंने सलमान खान से लेकर आमिर खान तक सभी के साथ काम किया और 2002 में आई ‘कभी तुम कभी हम’ (Kabhi Tum Kabhi Hum)के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। फिल्मों में ममता को ऊंचाई तो मिली लेकिन अचानक ममता फिल्मों से गायब हो गई | ममता(Mamta kulkarni)की जिंदगी के पन्नों को अगर पलटें तो वे अपनी फिल्मों की सफलता से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहीं। इस अभिनेत्री की जिंदगी से जुड़े विवादों में बिहार के विधायकों की की प्राइवेट पार्टी में डांस करना भी काफी चर्चा में रहा था पर फिर भी ममता (Mamta kulkarni)की नशीली अदा का आज भी हर कोई दीवाना है आज भी कई लोग ममता को फिल्मों में देखना चाहते हैं|
Macchardani Song : जबरिया जोड़ी का नया गाना आपको झूमने पर मजबूर कर देगा
