आमिर खान (Aamir Khan) अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चढ्ढा’ (Laal Singh Chaddha Motion Poster) का मोशन पोस्टर कुछ दिन पहले ही जारी किया था| इस पोस्टर के माध्यम से उन्होंने फिल्म क लोगो जारी किया था| वहीँ आज यानी 18 नवम्बर को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें आमिर खान (Aamir Khan New Look) का लुक भी नजर आ रहा है| पोस्टर में आमिर खान (Aamir Khan) सरदार के लुक में ट्रेन में सफ़र करते हुए नजर आ रहे हैं| सोशल मीडिया पर फिल्म ‘लाल सिंह चढ्ढा’ (Laal Singh Chaddha Aamir Khan Look) को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है| कई लोगों ने फिल्म के इस पोस्टर को शानदार बताया है तो कुछ का कहना है कि यह काफी औसत है|
Bala Collection Day 10 : बाला बॉक्स ऑफिस का राजा, 100 करोड़…
आमिर खान की ‘लाल सिंह चढ्ढा’ (Laal Singh Chaddha Aamir Khan Unseen Photo) अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होने वाली है| यह फिल्म आमिर के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जिस वजह आमिर फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं| फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है| इस फिल्म में आमिर खान करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के साथ रोमांस करते दिखाई देंगी| दोनों तीसरी बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं| दोनों इससे पहले फिल्म ‘तलाश’ (Movie Talaash) और ‘3 इडियट्स’ (Movie 3 Idiots) में नजर आए थे| ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं रहीं|
Yaad Piya Ki Aane Lagi Song : नए अंदाज़ में फाल्गुनी पाठक का नया गाना
अक्षय को टक्कर देगा ये सरदार
आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्म ‘लाल सिंह चढ्ढा’ (Laal Singh Chaddha Movie) का पोस्टर जारी कर अक्षय कुमार (Akshay Kumar Movie List) के कान खड़े कर दिए हैं| क्योंकि अक्षय कुमार (Akshay Kumar Bacchan Pandey) की फिल्म बच्चन पांडे (Akki Bacchan Pandey Movie) भी अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होने वाली है| दोनों फिल्मों के आमने-सामने आने से इनके कारोबार पर भी प्रभाव पड़ेगा| ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प हो जायेगा कि कौन सी फिल्म को दर्शक देखना पसंद करते हैं|
Tara Sutaria का हॉट अवतार, निगाहें नहीं हटा पाओगे
All set for #Christmas2020 release… Aamir Khan in #LaalSinghChaddha… Costars Kareena Kapoor Khan… Inspired by the classic #ForrestGump… Directed by Advait Chandan. pic.twitter.com/JWMHZ09RAb
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 6, 2019
इस समय अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस (Akshay Kumar Box Office) पर हिट फिल्मों की लाइन लगाते जा रहे हैं| उनकी पिछली सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं हैं| वहीँ आमिर खान (Aamir Khan) की पिछली फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ (Movie Thugs Of Hindostan) बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी| फिलहाल तो आमिर के सामने अक्षय का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है|
-Hriday Kumar
