बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ के दूसरे भाग का पहला लुक जारी कर दिया गया है| अक्षय कुमार Bhool Bhulaiyaa 2 का हिस्सा नहीं होंगे| उनके स्थान पर कार्तिक आर्यन को फिल्म में मुख्य अभिनेता के तौर पर फिल्म में शामिल किया गया है|Bhool Bhulaiyaa 2 Movie First Look में कार्तिक पीले रंग की धोती और कुर्ते में नजर आ रहे हैं| साथ ही उन्होंने रुद्राक्ष की माला भी धारण की हुई है|
अक्षय की पिछली 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस की धमाकेदार कमाई, देखें आंकड़े
Bhool Bhulaiyaa 2 Movie First Look :
कुछ इसी तरह के लुक में अक्षय कुमार फिल्म Bhool Bhulaiyaa में नजर आए थे| अक्षय के उस लुक के सामने कार्तिक का यह लुक काफी फीका नजर आ रहा है| Bhool Bhulaiyaa 2 Movie First Look रिलीज़ होने के बाद कार्तिक की सोशल मीडिया पर भी काफी खिल्ली उड़ाई जा रही है| अक्षय कुमार के फैंस ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं|
Fikar Not Song Video : आ गया छिछोरों का पहला गाना…
Bhool Bhulaiyaa 2 के पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि आप अक्षय कुमार के बिना इस फिल्म को हिट नहीं करवा सकते| वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, कार्तिक की काटरून से कम नहीं लग रहे, यह फिल्म फ्लॉप होगी|
हाल ही में फिल्म के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा था कि ‘भूल भुलैया’ हमेशा से मेरी पसंदीदा कॉमेडी-सुपरनैचुरल थ्रिलर में से एक रही है और अब ‘भूल भुलैया 2’ का हिस्सा बनने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है, खासकर क्योंकि मैं अक्षय कुमार सर का बहुत बड़ा फैन रहा हूं और उनकी फ्रैंचाइजी को आगे ले जाना एक बड़ी जिम्मेदारी है| ये एक शानदार स्क्रिप्ट है और अनीस बज्मी सर इसे दूसरे लेवल पर ले गए हैं|
Mumbai Saga : आ गई जॉन-इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘मुंबई सागा’ की रिलीज़ डेट
https://twitter.com/shruvlegend/status/1163270045620830209?s=20
बता दें कि, भूल भुलैया में अक्षय के साथ लीड रोल में विद्या बालन नजर आईं थीं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था| हालांकि अब तक ये सामने नहीं आया है कि भूल भुलैया 2 में किस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएगा| खबर है कि, अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर या सारा अली खान में से किसी एक्ट्रेस को इस रोल के लिए फाइनल किया जा सकता है|
No one can beat the original 😠#AkshayKumar sir portrayed the character finely , Karthik can't do this 😭 .
He can remake the film , but he can't devlop the swag , charmness which sir created . Just look at that posture 😖.
Can't even compare this 😭#BhoolBhulaiyaa2 🚫 pic.twitter.com/8uJyHVNdEz— 🍁 𝐒𝐚𝐑𝐮𝐮 🍁 (@Khiladi_ki_saru) August 19, 2019
