मुंबई (Mumbai) : हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) की बड़ी बहन और उनकी प्रवक्ता रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel Acid Attack Story) एक बार फिर से चर्चा में हैं। बता दें कि, रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। इस बीच, रंगोली चंदेल ने एक ट्विटर यूजर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उस शख्स के नाम का खुलासा किया है, जिसने उनके ऊपर तेजाब से हमला किया था। इसके अलावा उन्होंने इसकी पूरी कहानी को भी बताया है।
Kangana Ranaut के निशाने पर फिर आए Karan Johar
दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल से एसिड (Rangoli Chandel Acid Attack Story) फेंकने वाले के बारे में पूछा था। इसके बाद उन्होंने कई ट्वीट करके खुद के ऊपर एसिड फेंके जाने की पूरी कहानी सुनाई। उन्होंने लिखा कि, “हाय अर्जिता, मेरे ऊपर एसिड फेंकने वाले का नाम अविनाश शर्मा है। वह उसी कॉलेज में था, जिसमें मैं पढ़ती थी। हम एक ही फ्रेंड सर्कल में थे। उसने मुझे प्रपोज किया जिसके बाद मैंने दूरी बना ली। वो लोगों से अक्सर कहता था कि एक न एक दिन वो मुझसे शादी करेगा।”
Kangana-Hrithik WAR – कंगना की बहन ने आग में डाला घी! ऋतिक को कहा पप्पू
रंगोली (Rangoli Chandel Acid Attack Story) ने आगे लिखा कि, “लेकिन जब मेरे माता-पिता ने मेरी सगाई एक वायु सेना अधिकारी से कर दी तो वो मुझसे शादी करने को लेकर काफी ज्यादा चिंतित हो गया और मुझे परेशान करने लगा जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझपर एसिड फेंकने की धमकी दी, मैंने उसकी धमकियों को ज्यादा सीरियस नहीं लिया और उसे एक किनारे रख दिया। मैंने इस बारे में अपने माता-पिता और पुलिस को कुछ नहीं बताया जो कि मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी।” उन्होंने अपने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “मैं उस वक्त चार लड़कियों के साथ पीजी हाउस शेयर कर रही थी। मुझे पता चला कि एक युवा अजनबी मेरे लिए पूछ रहा था, मेरे दोस्त ने कहा कि कोई आपके लिए पूछ रहा है मैंने जैसे ही दरवाजा खोला, वो अपने हाथों में एक जग… के साथ पूरी तरह से तैयार था और फिर 1 सेंकड में छपाक
रंगोली (Rangoli Chandel Acid Attack Story) सालों पहले एसिड अटैक का असहनीय दर्द झेल चुकी हैं. उन्होंने कुछ समय पहले भी अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया था. इस घटना को याद करके आज भी रंगोली सिहर जाती हैं. उन्होंने बताया था कि किस तरह उनका चेहरा बुरी तरह झुलस गया था. वहीं सालों बाद फिल्म ‘छपाक’ के जरिए उन्हें अपने साथ हुई एसिड अटैक की घटना का दर्द याद आ गया.
Kangana Ranaut Birthday 2019 : बॉलीवुड से पहले पोर्न फिल्म साइन कर चुकी हैं कंगना
-Mradul tripathi
