हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी (Priyanka Reddy Gang Rape) के साथ गैंग रेप के बाद निर्मम हत्या कर दी गई| आरोपियों ने प्रियंका रेड्डी (Priyanka Reddy Gang Rape Victim Hyderabad) के साथ दुष्कर्म करने के बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया| इस दर्दनाक मौके के बाद पूरे हिदुस्तान के लोगों रोष देखने को मिल रहा है| शहरों में लोग सड़क पर आकर प्रियंका रेड्डी को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं| इस कुकृत्य को अंजाम देने वाले सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है| प्रियंका रेड्डी के साथ हुए इस दर्दनाक हादसे पर बॉलीवुड के सितारों ने भी अपना दुःख जाहिर किया है|
Hotel Mumbai Leaked: इंटरनेट पर लीक बॉलीवुड की नई फिल्म
Whether it is #PriyankaReddy in Hyderabad, #Roja in Tamil Nadu or the law student gangraped in Ranchi,we seem to be losing it as a society. It has been 7 yrs to the gut-wrenching #Nirbhaya case & our moral fabric continues to be in pieces.We need stricter laws.This needs to STOP!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 29, 2019
अक्षय कुमार (Akshay Kumar Tweet On Priyanka Reddy) ने सोशल मीडिया के जरिए दुख जाहिर करते हुए लिखा, “वो हैदराबाद की महिला डॉक्टर हों, चाहे तमिलनाडु की रोजा या फिर रांची की लॉ स्टूडेंट हों, जिनका गैंगरेप हुआ… एक समाज के तौर पर हम विफल हो चुके हैं। निर्भया गैंगरेप को 7 साल हो चुके हैं, लेकिन हमारी नैतिकता टुकड़ों में बंटती जा रही है| हमें सख्त से सख्त कानून की जरूरत है| ये सब जल्द खत्म होना चाहिए|”
अमिताभ बच्चन ने कहा आखिरी बार शुभ रात्रि
What those men did to #Priyanka_Reddy is another dark reminder of how unsafe we’ve allowed our society to become by not delivering swift and telling justice in these cases..!
Heart goes out to her family in their hours of unimaginable grief.— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) November 29, 2019
फरहान अख्तर (Farhan Akhtar Tweet On Priyanka Reddy) ने ट्वीट किया, “उन लोगों ने #Priyanka_Reddy के साथ जो किया, वह इस बात का एक और गहरा रिमाइंडर है कि हम अपने समाज को इन मामलों में त्वरित और न्यायपूर्ण नहीं बताकर कैसे असुरक्षित हो सकते हैं|”
Anger,sorrow ,shock ..how could these inhuman,unimaginable crimes against women still happen despite such strong uproar & awareness ! Do these demons have no fear of punishment or law,,Where are we going wrong & lagging behind as a system & as a society,,,#JusticeForPriyankaReddy
— Yami Gautam (@yamigautam) November 29, 2019
एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam Tweet On Priyanka Reddy) ने महिला पशु चिकित्सक से साथ हुई घटना पर दुख प्रकट करते हुए लिखा, “गुस्से, दुख और हैरानी में हूं| महिलाओं के खिलाफ ये अमानवीय, अकल्पनीय अपराध इतनी जागरूकता के बावजूद कैसे हो सकता है|”
Pinchar Hogi Car : आशा ने फिर दिखाया जबरदस्त डांस
Be it #PriyankaReddy in Hyderabad, #Roja in Tamil Nadu or the law student gangraped by 12 men in Ranchi or Nibhaya from 7 years ago we all wake up & talk shock after the tragedy . In between all this, known sexual predators are endlessly platformed & sexual aggression normalised.
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) November 29, 2019
सिंगर सोना महापात्रा ने ने लिखा, “चाहे वह हैदराबाद में #PriankaReddy हो, तमिलनाडु में #Roja हो, रांची में लॉ स्टूडेंट हो या फिर 7 साल पहले निर्भया का गैंगरेप हो… हम सभी हादसे के बाद जागते हैं|”
I don’t even know how to react about the #Priyankareddy incident.its high time we as a nation instill fear in people’s minds so no one dares to even think about committing a crime so horrific .. #JusticeForPriyankaReddy
— Rakul Singh (@Rakulpreet) November 29, 2019
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने क्रूर दुष्कर्म और हत्या के बारे लिखा, “मुझे ये भी पता नहीं है कि घटना के बारे में कैसे प्रतिक्रिया दी जाए| अब वो वक्त आ गया है, जब एक राष्ट्र के रूप में ऐसे लोगों के मन में डर पैदा किया जाए, ताकि वो दर्दनाक हरकत करने से पहले सोचे|”
बता दें कि गिरफ्तार किए चारों आरोपियों की पहचान कर ली गई है| आरोपियों (Priyanka Reddy Gang Rape Victim Name Hyderabad) का नाम मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा है|
-Hriday Kumar
