साजिद नाडियवाला की हाउसफुल फ्रेंचाइजी दर्शकों को खूब हंसाती है| इस साल दिवाली के मौके पर फिल्म का चौथा भाग रिलीज़ किया गया था, जो दर्शकों द्वारा पसंद किया गया| बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 205 करोड़ (Housefull Box Office Collection) का कारोबार किया| अब इस फ्रेंचाइजी के निर्माता फिल्म का अगला भाग बनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी हिंट अक्षय कुमार (Akshay Kumar Next Movie) ने दे दी है| आज यानी 25 नवम्बर को अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है|
राम को पर्दे पर लेकर आ रहीं विवादित अभिनेत्री कंगना….
Last night was a #HouseFull of fun with friends from Housefull 1, 2, 3 and 4 ?Gearing up for 5? I don’t know ?? @juniorbachchan @Riteishd @kritisanon @thedeol @Asli_Jacqueline @kriti_official @WardaNadiadwala @ChunkyThePanday @hegdepooja @farhad_samji #SajidNadiadwala pic.twitter.com/04ifLcsxzy
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 25, 2019
तस्वीर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, कृति सनोन, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, जैकलीन फर्नांडीज, वर्धा नाडियाडवाला, चंकी पांडे, पूजा हेगड़े, साजिद नाडियाडवाला और फरहाद सामजी नजर आ रहे हैं| अक्षय कुमार ने कैप्शन दिया, “कल रात हाउसफुल 1, 2, 3 और 4 के दोस्तों के साथ मस्ती का हाउसफुल था| ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5 Movie) के लिए तैयार? मुझे नहीं पता|”
Chandigarh Mein Song : अक्षय लेकर आए साल का सबसे बड़ा Party Song
अक्षय ने इस ट्वीट से अपने फैन्स को यह हिंट तो दे दी है कि वे जल्द ही ‘हाउसफुल 5’ (Housefull 5 Movie) की घोषणा कर सकते हैं| वे कब इसका एलान करेंगे यह कहना तो मुश्किल है, लेकिन वे अपने फैन्स को ज्यादा इंतज़ार नहीं करवाएंगे| फिलहाल अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज़’ (Good Newwz Moive) के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं| उनकी यह इस साल रिलीज़ होने वाली चौथी फिल्म है, जो 27 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है|
फिल्म ‘गुड न्यूज़’ में अक्षय कुमार के अलावा करीना कपूर, कियारा आडवानी और दिल जीत दसोंझ भी नजर आने वाले हैं| फ़िल्म की कहानी इनवर्टो फर्टिलाइज़ेशन (Story Of Movie Good Newz) यानी आईवीएफ से होने वाली प्रेग्नेंसी पर आधारित है| हॉस्पिटल में आईवीएफ के दौरान गलती से अक्षय और दिलजीत दोसांझ के स्पर्म एक दूसरे की पत्नी के साथ एक्सचेंज हो जाते हैं| जिसके बाद बच्चे को लेकर दोनों परिवारों में झगड़ा शुरू हो जाता| ‘गुड न्यूज़’ (Good Newwz Movie Trailer) को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है|
एक और रानू मंडल ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, Video viral
-Hriday Kumar
