अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक के बाद एक बड़ी-बड़ी फिल्में साइन करते जा रहे हैं| इस समय खिलाड़ी कुमार फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग कर रहे हैं| इसके बाद जल्द ही वह फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग भी शुरू कर देंगे| उनके ये दोनों फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी| इससे पहले अक्षय कुमार ने अपनी एक फिल्म को लेकर बुरी खबर सुनाई है, जिसे अक्की के फैन्स थोड़े निराश हो सकते हैं| इस साल अक्षय की 3 फिल्म रिलीज़ हुई हैं और सभी ने अच्छा कारोबार किया है| इस साल की उनकी चौथी फिल्म ‘गुड न्यूज़’ (Good Newz Trailer) भी रिलीज़ होने के लिए तैयार है|
Ho chuki hai goof-ups ki shuruvaat! Stay tuned, #GoodNewwzTrailer coming soon!#KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @Advani_Kiara @karanjohar @apoorvamehta18 @ShashankKhaitan @raj_a_mehta @NotSoSnob @ZeeStudios_ @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @ZeeMusicCompany #GoodNewwz pic.twitter.com/9CXkUqd5Gc
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 14, 2019
14 नवम्बर फिल्म ‘गुड न्यूज़’ (Good Newz Trailer) के पोस्टर जारी किए गए थे, जो काफी दिलचस्प थे| फिल्म के पोस्टर रिलीज़ करने के साथ ही यह जानकारी दी गयी थी कि इसका ट्रेलर 15 नवम्बर को रिलीज़ होगा| अज सुबह से दर्शक इस फिल्म ‘गुड न्यूज़’ के ट्रेलर (Good Newz Trailer) का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन ट्रेलर नहीं आया| बाद में अक्षय ने ट्वीट कर जानकारी दी है की ट्रेलर को 18 नवम्बर यानी सोमवार को जारी किया जाएगा|
You asked for a date, we're giving you one! #GoodNewwzTrailer OUT ON MONDAY, 18TH NOVEMBER!#KareenaKapoorKhan @diljitdosanjh @advani_kiara @karanjohar @apoorvamehta18 @ShashankKhaitan @raj_a_mehta @NotSoSnob @ZeeStudios_ @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @ZeeMusicCompany #GoodNewwz pic.twitter.com/1qwcXSgoUQ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 15, 2019
बता दें फिल्म के तीन पोस्टर जारी 14 नवम्बर को जारी किए गए थे| पहले पोस्टर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar Good Newz) दो प्रेग्नेंट लड़कियों के साथ परेशान से नजर आए तो, वहीँ दूसरे पोस्टर में पंजाबी अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ दो प्रेग्नेंट लड़कियों के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं| तीसरे पोस्टर में करीना कपूर और कियारा आडवाणी भी नजर आ रहीं हैं|
अक्षय कुमार की यह फिल्म इस साल 27 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है| इस फिल्म को राज मेहता ने निर्देशित किया है| वहीं जी स्टूडियोज के साथ मिलकर करण जौहर, अक्षय कुमार, अपूर्व मेहता इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं| साल 2019 में रिलीज़ होने वाली यह अक्षय की चौथी फिल्म है| उनकी तीन फिल्में ‘केसरी’ (Movie Kesari), ‘मिशन मंगल’ (Movie Misson Magal) और ‘हाउसफुल 4’ (Movie Housefull 4) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुईं और सभी सभी हिट साबित हुईं|
-Hriday Kumar
