आजकल कोई नेता या अभिनेता ट्विटर पर कुछ गलत पोस्ट कर देता है तो ट्रोलर्स उनका मज़ाक उड़ाते देर नहीं करते| फ़्रांस की टीम ने रविवार को क्रोएशिया को 4-2 से हराकर ‘फीफा विश्वकप 2018’ का खिताब अपने नाम किया| फाइनल मुकाबले के बाद दुनियाभर के लोगों ने टीम को बधाई दी| इसी के साथ अमिताभ बच्चन ने भी टीम को जीत की बधाई दी, लेकिन लोगों को उनकी बधाई पसंद नहीं आई|
बच्चन फ्रांस की जीत पर अफ्रीका को भी बधाई दे रहे थे, जिस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया| दरअसल, अमिताभ ने फ्रांस की जीत पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने फ्रांस को ही बधाई दी थी| अमिताभ के उस ट्वीट पर एक शख्स ने उन्हें जानकारी दी कि फ्रांस की टीम में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी अफ्रीकी मूल के हैं| इस पर अमिताभ ने अफ्रीका को भी जीत की बधाई दे डाली|
T 2868 – Congratulations France for winning the World Cup ! Congratulations Croatia for winning our hearts ! .. and CONGRATULATIONS Russia for a most fantastic WC 2018 .. systematic, efficient, secure, filled with incredible hospitality and smiling faces every where .. !🤗
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 15, 2018
उस शख्स ने अमिताभ को बताया, “फ्रांस की टीम बहुत ही विविध है| उनके 23 में से 16 खिलाड़ियों के परिवार के लोग अफ्रीका से आकर फ्रांस में बस गए थे| वे लोग कांगो, अल्जीरिया जैसे अफ्रीकी देशों से आए थे| इससे पता चलता है कि बाहर से आए लोग कैसे बदलाव ला सकते हैं|” अमिताभ ने इस शख्स के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “इसका मतलब कि अफ्रीका ने वर्ल्डकप 2018 जीता है|”
Thats it then Africa won the World Cup 2018 https://t.co/jXd7nXuIaQ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 15, 2018
अमिताभ ने इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया| एक यूज़र ने कहा कि उन्होंने फ्रांस का अपमान किया है| कई ने उनके कमेंट को बहुत ही बचकाना बताया|
