एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स मामले में एक के बाद एक सेलिब्रिटी के नाम सामने आ रहे हैं और जांच एजेंसियों के छापे लगातार जारी है .इसी क्रम में एनसीबी की जांच का सिलसिला कॉमेडियन भारती सिंह के अंधेरी स्थित घर तक पहुंच गया है.
शनिवार को मुंबई में एनसीबी ने कॉमेडियन भारती और उनके हसबेंड हर्ष के घर पर छापेमारी की जिसमें भारती के फ्लैट से गांजा बरामद हुआ है. एक्ट्रेस और उनके हसबेंड को एनसीबी ने समन भी जारी कर दिया है.
हाल ही में एक्टर अर्जुन रामपाल से भी एनसीबी ने लंबी पूछताछ की थी और उनके घर पर छापा मारा था.भारती सिंह के घर छापे के बाद की कार्रवाई के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को हिरासत में लिया गया जिसके बाद कई बड़े सितारों के नाम सामने आए हैं

Comment