अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने सलमान खान के बैनर तले बनी फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड डेब्यू की थी| फिल्म में सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए थे| अब सूरज एक बार फिर से अव्तिओं फिल्म सेटेलाईट शंकर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे थे| उनकी इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया है| फिल्म Satellite Shankar की कहानी एक फैजी पर आधारित है, जो छुट्टी लेकर घर जाता है और किसी परेशानी में फंस जाता है (Satellite Shankar Movie Trailer)| उसे अपने परिवार से मिलने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है|
Bala vs Ujda Chaman: आपस में भिड़े निर्माता…
Watch Satellite Shankar Trailer-
फैजी बने सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) के पास एक ख़ास सेटेलाईट भी है| फिल्म के जरिए आर्मी मैन के जीवन में आने वाली परेशानियों को भी दिखाने की कोशिश की गई है| फिल्म Satellite Shankar के ट्रेलर से पहले इसके कई पोस्टर और टीजर को रिलीज कर दिए गए थे, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया है (Satellite Shankar Movie Trailer)| अब इसका ट्रेलर भी वायरल हो गया है|
https://www.instagram.com/p/B3rL1fGA1Gn/
फिल्म की शूटिंग आगरा, पंजाब, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हुई है| इरफान कमल ने फिल्म Satellite Shankar का निर्देशन किया है| फिल्म की रिलीज़ डेट में भी काफी बदलाव किया गया है| पहले फिल्म मलाल की वजह से रिलीज नहीं हो पायी और निर्माताओं ने इसकी रिलीज़ को आगे बढ़ा दिया (Satellite Shankar Movie)| इसके बाद करण जौहर की फिल्म ‘गुडन्यूज’ की वजह से एक बार फिर इसकी रिलीज़ डेट बदली गई| अब यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है|
Naagin Jaisi Song : टोनी कक्कड़ के इस गाने पर झूमा हिन्दुस्तान
https://www.instagram.com/p/B3tkzt8ANTv/
फिल्म में सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) के साथ मेघा आकाश मुख्य भूमिका में हैं| सैटेलाइट शंकर’ फिल्म (Satellite Shankar Movie) के जरिए सूरज पंचोली चार साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे है| सूरज पंचोली इससे पहले साल 2015 में रिलीज हुई ‘हीरो’ में नजर आए थे| इस फिल्म का डायरेक्शन निखिल आडवाणी ने किया था|
The Bhoot Song : भूत राजा बहार आजा…नवाज़ुद्दीन निकालेंगे अक्षय का भूत
-Hriday Kumar
