फिल्म ‘हाउसफुल 4’ (Housefull 4 Movie) का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं| दिवाली के मौके पर यह फिल्म रिलीज़ होने जारी है| फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, कृति सेनन जैसे कई बड़े सितारे एक साथ नजर आ रहे हैं| वहीं अब फिल्म के गाने रिलीज़ होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है| फिल्म के पहले गाने एक चुम्मा (Ek Chumma Song) को लोगों ने काफी पसंद किया वहीं अब इस फिल्म का दूसरा गाना ‘शैतान का साला’ (Shaitan Ka Saala Song) भी जारी कर दिया गया है|
Laxmmi Bomb Movie First Look : अक्षय का ट्रांसजेंडर अवतार…पिक्चर तो HIT है
Shaitan Ka Saala Song
यह गाना ख़ास अक्षय कुमार के किरदार बाला पर आधारित हैं| गाने में अक्षय अपने शानदार लुक के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं| विशाल ददलानी और सोहिल सेन की आवाज़ में यह गाना जबरदस्त लग रहा है| पिछले गाने एक चुम्मा (Ek Chumma Song) की तरह यह गाना भी आपकी ज़ुबान पर चढ़ जाएगा (Shaitan Ka Saala Song)|
बता दें गाना एक चुम्मा (Ek Chumma Song) 30 सितंबर को यह गाना जारी किया गया था| इस गाने में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, कृति सेनन सहित फिल्म के सभी मुख्य कलकार नजर आए थे| सोहेल सेन, अल्तमश फरीदी, ज्योतिका तांग ने इस गाने को अपनी आवाज़ दी है|
7 म्यूजिक कंपोजर्स ने मिलकर फिल्म के गानों को तैयार किया है| ‘हाउसफुल 4’ (Housefull 4) बॉलीवुड की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है| फिल्म का बजट 100 करोड़ से भी ज्यादा है| Housefull 4 Movie की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है| फिल्म में सभी किरदारों ने डबल रोल अदा किया है| अक्षय कुमार का पहला किरदार साल 1419 का होगा, जिसमें वे एक राजकुमार के किरदार में होंगे| जबकि उनका दूसरा किरदार साल 2019 में एक बार्बर का होगा|
Ek Chumma Song : Housefull 4 का पहला गाना, देखना तो बनता है…
इन फिल्मों से होगी टक्कर
The #Housefull4Trailer has made its way into 38 million hearts in just 24 hours! Missed it? Watch it here now: https://t.co/6pQE8D7iwR #SajidNadiadwala @akshaykumar @Riteishd @thedeol @kritisanon @hegdepooja @kriti_official @farhad_samji @WardaNadiadwala @NGEMovies pic.twitter.com/zSB2jos8WR
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) September 28, 2019
‘हाउसफुल 4’ (Housefull 4 Movie) दिवाली के अवसर पर 26 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है| इस फिल्म के साथ फिल्म ‘सांड की आंख’ और राजकुमार राव स्टारर ‘मैड इन चाइना’ भी रिलीज़ होने वाली है| देखते हैं कि इस दिवाली कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगी|
-Hriday Kumar
