बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘बाला’ रिलीज़ होने के लिए तैयार है| 7 नवंबर को यह फिल्म रिलीज़ होने वाली है| इससे पहले फिल्म का पहला गाना Don’t Be Shy जारी कर दिया गया है| गाने के वीडियो में फिल्म के कलाकार आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम थिरकती हुई नजर आ रहीं हैं| Don’t Be Shy Song को रैपर बादशाह, शाल्मली खोलगड़े, गुरदीप मेहेंदी और सचिन-जिगर ने अपनी आवाज़ दी है|
Laal Kaptaan Leak: रिलीज़ के बाद लीक हुई सैफ की लाल कप्तान!
Don’t Be Shy Song From Movie Bala:
Download Full HD Song Don’t Be Shy From Movie Bala:
अपनी हर फिल्म की तरह इस फिल्म (Bala Movie) में भी आयुष्मान खुराना एक अलग अंदाज़ में नजर आ रहे हैं (Don’t Be Shy Song)| इस फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे लड़के के किरदार में हैं, जोकि गंजेपन की समस्या से परेशान है| गंजेपन की इस समस्या के चलते आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) की जिंदगी में कोई भी लड़की नहीं आती है और वह नए बाल उगाने के लिए तरह-तरह के उपाय करता रहता है|
https://www.instagram.com/p/B3wPgv4Aju7/
इस फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट यामी गौतम (Yami Gautam) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) नजर आने वाली हैं| इसके अलावा जावेद जाफ़री, सौरभ शुक्ला और सीमा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे| फिल्म (Bala Movie) का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है|
आयुष्मान ने बढ़ाई अपनी फीस
लगातार हिट फिल्म देने की वजह से आयुष्मान ने अपनी फीस बढ़ा दी है| एक रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान पहले एक फिल्म के दो करोड़ रुपए लेते थे, लेकिन अब वे एक फिल्म के 10 करोड़ रुपए चार्ज करेंगे| आयुष्मान का फीस बढ़ाना जायज़ भी है, क्योंकि अब वह निर्माताओं के लिए हिट की गारंटी बन चुके हैं| आयुष्मान के पास इस समय कई फिल्मों के ऑफर्स हैं|
ड्रीम गर्ल (Dream Girl) बनी सुपर हिट
इस साल रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘आर्टिकल 15’ (Article 15) और ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) बड़ी हिट साबित हुई| ख़ास कर ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) ने लोगों को खूब हंसाया| इस फिल्म का कारोबार 139 करोड़ रहा| अब भी यह फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है| वहीं ‘आर्टिकल 15’ (Article 15) ने 63 करोड़ का कारोबार किया था| उनकी यह फिल्म भी सुपर हिट रही थी|
-Hriday Kumar
