इस साल रिलीज़ हुई कंगना रनौत की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ (Judgementall Hai Kya) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई| वहीं अब कंगना फिल्म ‘धाकड़’ से धमाका करने के लिए तैयार हैं| उनकी इस फिल्म टीज़र जारी कर दिया गया है| फिल्म ‘धाकड़’ के टीज़र में कंगना अपनी बंदूक से गोलियां बरसाती हुई नजर आ रहीं हैं| पहला टीज़र (Dhaakad Movie Teaser) रिलीज़ होने के बाद सभी कंगना के इस अवतार की तारीफ कर रहे हैं|
66th National Film Awards : आयुष्मान की फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट
Dhaakad Movie Teaser :
यह फिल्म अगले साल यानी 2020 में दिवाली के मौके पर रिलीज़ होने वाली है| टीज़र रिलीज़ होने के बाद जिस हिसाब से लोगों ने इसे प्रतिक्रिया दी है उससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दिवाली पर यह फिल्म बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है|
‘जजमेंटल है क्या’ FLOP!
मुश्किल में जॉन, बाटला हाउस पर रोक!
हाल ही में रिलीज़ हुई कंगना रनौत और राज कुमार राव स्टारर फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही| समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों ने भी इस फिल्म को पसंद नहीं किया| फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ का कारोबार ही कर पाई है|
‘जजमेंटल है क्या’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है| यह फिल्म बॉबी और केशव के बारे में है जो एक बार मिलते हैं और फिर शुरू होता है मिस्ट्री गेम| केशव के घर में हुई है मौत और इस मौत का जिम्मेदार कौन है? बचपन से ही दिमाग से हिली हुई बॉबी या फिर सीधा-सादा केशव? यही और बहुत कुछ आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा|
Jabariya Jodi Leak : रिलीज़ के बाद लीक हुई Jabariya Jodi…
इससे पहले इसी साल कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ रिलीज़ हुई थी| यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी| ‘मणिकर्णिका’ में कंगना ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की भूमिका निभाई थी| फिल्म का कारोबार 90 करोड़ के आस-पास रहा था|
