आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक बार फिर अपनी नई फिल्म से धमाका करने के लिए तैयार हैं| उनकी फिल्म ‘आर्टिकल 15’ (Article 15 Movie Trailer ) का ट्रेलर जारी कर दिया गया है| यह फिल्म भारत के संविधान के आर्टिकल 15 पर आधारित है| भारत के संविधान का आर्टिकल 15 यह इजाजत देता है कि देश के नागरिक के साथ किसी धर्म विशेष, जाति, लिंग, मूलवंश या जन्मस्थान के आधार पर कोई भेदभाव नहीं कर सकता| फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और एक बार आपको यह जरूर देखना चाहिए|
Fastey Fasaatey Trailer : करिश्मा शर्मा का बोल्ड अवतार, जरूर देखें ट्रेलर
Watch Article 15 Movie Trailer :
Download Full HD Article 15 Movie Trailer :
ट्रेलर देखने की औकात नहीं… (Article 15 Movie Trailer )
Horror Movie : हॉटनेस में सनी लियोन को टक्कर देगी यह अभिनेत्री
फिल्म का ट्रेलर (Article 15 Movie Trailer ) रिलीज़ होने से पहले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने एक वीडियो जारी किया| वीडियो की शुरुआत में आयुष्मान कहते दिख रहे हैं, “आपकी औकात आपको ये ट्रेलर देखने की अनुमति नहीं देती?” इसी के साथ उन्होंने यह घोषणा की कि फिल्म का ट्रेलर आज शाम 4 बजे रिलीज़ कर दिया जाएगा| फिल्म को अभिनव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है| इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, एम. नास्सर, आशीष वर्मा और जीशान अयूब आदि कलाकार हैं|
पिछली फिल्में रहीं सुपर हिट
आयुष्मान (Ayushmann Khurrana) की पिछली फिल्म ‘बधाई हो’ और ‘अंधाधुन’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी| उनकी फिल्म बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस ऊफ्फिस पर 150 करोड़ की कमाई की थी, जबकि फिल्म ‘अंधाधुन’ ने 70 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था|
Malaal Song Aila Re : मिजान जाफरी का डांस, मची खलबली
Shubh Mangal saavdhan ki safalta ke baad, hum la rahe hain,
Shubh Mangal Zyada Saavdhan
Hum mehnat zyada kar lengey
Aap pyar thoda zyada de dijiyega@aanandlrai @cypplofficial @hiteshkewalya @ErosNow#Valentines2020 #ShubhMangalZyadaSaavdhan #SMZS pic.twitter.com/ubYBiCEirr— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 9, 2019
इसके अलावा आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपने करियर की हिट फिल्मों में से एक ‘शुभ मंगल सावधान’ के दूसरे भाग की घोषणा भी कर दी है| इस फिल्म के पहले भाग ने आयुष्मान के स्टारडम को बड़ा बना दिया था| फिल्म का कंटेंट दर्शकों को काफी पसंद आया था, जिस वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी| फिल्म के निर्माताओं ने एक वीडियो जारी कर फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ (Shubh Mangal Zyada Saavdhan ) के सीक्वल की घोषणा की थी| फिल्म के दूसरे भाग को ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के नाम से रिलीज़ किया जाएगा| अगले साल वेलेंटाइन डे के दिन इस फिल्म को रिलीज़ किया जायेगा|
