कोरोना के चलते सारे सिलेब्रिटी(Celebrity During Corona Virus Lockdown) अपने घरों में अपने परिवारों के साथ अपना समय बिता रहे हैं…घर का काम करते हुए ,झाड़ू लगाते हुए, बर्तन माँजते हुए, खाना बनाते हुए अपने फ़ोटोज़ सोशल मीडिया(Bollywood News 27 March 2020) पर साझा कर रहे हें ।
ओर सभी लोगों को यह संदेश दे रहे हें कि वे अपने अपने घरों में ही रहें और इस कोरोना वायरस महामारी(Corona Virus In India) से ख़ुद को, अपने परिवारों को और सारे देश को सुरक्षित रखें।
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) अपने परिवार सहित राधा स्वामी आश्रम डेरे पर चले गए है जहां सभी के लिए अलग – अलग घर भी रहने के लिए है |
लॉकडाउन में पुलिस के डंडे से परेशान सेलिब्रिटी, हुआ बुरा हाल
लॉकडाउन के समय जैकी श्रॉफ(Jackie Shroff) की बेटी कृष्णा श्रॉफ(Krishna Shroff) अपने बॉयफ्रेंड के साथ इंटिमेंट योगा(Intimate Yoga) करती हुई दिखाई दी जिस पर दिशा पाटनी(Disha Patani) और टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) ने भी रियेक्ट किया है |
https://www.instagram.com/p/B-MtmXDAUFs/
स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर और तमिल एक्टर सेथुरमन(Sethuraman) का गुरुवार रात को चेन्नई में निधन हो गया। वे 36 साल के थे। बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट (हार्ट अटैक) के कारण उनकी मौत हुई है। इस खबर से परिवार के साथ-साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेथुरमन को जब हार्ट अटैक आया, उस वक्त वो अपने घर पर ही मौजूद थे।
अक्षय ने खिलाड़ी भाषा में समझाया लॉकडाउन का मतलब
इन दिनों सभी कोरोना वायरस(Corona Virus) से डरे हुए हैं। इस वजह से सभी बॉलीवुड सेलेब्स भी घर में सेल्फ आइसोलेशन(Self Isolation) पर हैं।
इसी बीच करण जौहर(Karan Johar) ने अपने बच्चों का वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह दोनों बच्चों से पूछते हैं कि कोरोना वायरस क्या है। इससे पहले कि यश कोई जवाब देते रूही बोल पड़ती हैं और कहती हैं, “नहीं, मैंने पेप्पा पिग के बारे में सुना है।” इसके बाद करण ने यश से दोबारा पूछा कि वह किस बारे में जानते हैं तो यश कहते हैं, ‘जॉर्ज।’करण दोनों के जवाब सुनकर कहते हैं, ‘क्लीयर है कि आप इंटरनेशनल अफेयर्स के बारे में जानकारी नहीं रख रहे हैं। हमें इस बारे में कुछ करना पड़ेगा।करण ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘उन्हें वर्तमान वातावारण के बारे में और ज्यादा बताने की जरूरत है।’
एक्ट्रेस मनदाना करीमी ने बीच(Mandana Karimi Beach Look) से अपनी बिकनी पहने हुए कुछ वीडियो शेयर किया है
दिग्गज फिल्म निर्माता एकता कपूर(Television Producer} सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं. वह अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़े पल अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं और अब वह अपनी लेटेस्ट पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन को ऐलान किया गया है और इन हालातों पर ढेरों मीम्स बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. इसी क्रम में एकता ने भी एक मीम(Meme) शेयर किया है.एकता कपूर ने जिस मीम को शेयर किया है उसे फिल्म हातिमताई के एक सीन से बनाया गया है. सीन में हातिम की भूमिका निभा रहे जीतेंद्र सुंदरी से पूछते हैं कि वह अपने चेहरे से नकाब हटा दें. इस पर सुंदरी कहती है कि उसे आज तक किसी ने बेनकाब नहीं देखा है. हातिम जब जिद करता है तो सुंदरी अपने चेहरे से नकाब हटा देती है. इसके बाद उसका चेहरा देख कर सभी लोग दंग रह जाते हैं. सुंदरी की बड़ी दाड़ी और मूछें होती हैं और उसके हाथों पर भी बाल उगे होते हैं.मीम के ऊपर लिखा हुआ है कि लॉकडाउन के दौरान सभी पार्लर बंद हैं और ऐसे में लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड्स से इस तरह मिलने जाएंगी. एकता ने इस मीम को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- कमाल हो गया. ये बचपन में मेरे लिए मेरे पिता की सबसे पसंदीदा फिल्म थी. एकता द्वारा शेयर किए गए इस मीम को लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. लोगों ने कमेंट बॉक्स में ढेरों हंसने वाले इमोजी बनाए हैं और उन्होंने भी फिल्म से जुड़ी उनकी यादें कमेंट बॉक्स में लिखी हैं.(Bollywood News 27 March 2020)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लंबा(Minissha Lamba) ने अपना हॉट बिकनी अवतार शेयर किया है |
सिंगर कनिका कपूर के केस ने उजागर की सरकार की खामी
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor) ने चेहरे पर मास्क लगाए हुए एक वीडियो शेयर(Instagram Video) किया है साथ ही लिखा है आप सोच रहे होंगे मेरी निखरी त्वचा का राज़ बस कुछ नहीं थोडासा अलग वाला मास्क लगाया है
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर(Swara Bhaskar) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे पुलिस लोगों को जागरूक करती हुई और ज़िन्दगी मौत ना बन जाए गाना गाते हुए नज़र आ रहे |
क्या बात है! 🤩🤩🤩😍😍😍👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽 https://t.co/CFg5sVLy7t
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 27, 2020
टेलीविज़न एक्टर जय भानुशाली(Jay Bhanushali) ने सभी दर्शकों से ये रिक्वेस्ट की प्लीज पुलिस के डंडे मारते हुए कोई वीडियो शेयर ना करें इसे बीविया जानबूझकर मार्केट सब्जिया लेने भेजते है |
🙏🙏 Please don't post videos in whatsapp of *Police beatings on the road*
After watching these videos wives are purposely sending their husband to get vegetables/groceries 🥵🥵 #Lockdown21 #lockdown #lockdownindia #COVID2019 #LockdownNow #StaySafe
— Jay Bhanushaali (JB) (@jaybhanushali0) March 27, 2020
-Vagisha Pandey
