कोरोना के चलते सारे सिलेब्रिटी(Celebrity During Corona Virus Lockdown) अपने घरों में अपने परिवारों के साथ अपना समय बिता रहे हैं…घर का काम करते हुए ,झाड़ू लगाते हुए, बर्तन माँजते हुए, खाना बनाते हुए अपने फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हें ।
ओर सभी लोगों को यह संदेश दे रहे हें कि वे अपने अपने घरों में ही रहें और इस कोरोना वायरस महामारी(Corona Virus In India) से ख़ुद को, अपने परिवारों को और सारे देश को सुरक्षित रखें।
बॉलीवुड एक्ट्रेस डेज़ी शाह(Bollywood Actress Daisy Shah) अपना घर पर टाइम पास सब्जी काट कर और घर का काम करके कर रहीं हैं..
रामायण के प्रसारण पर एक्ट्रेस बोली इससे गरीबों की समस्या होगी खत्म
बॉलीवुड के जाने माने सिंगर निगम(Bollywood Singer Sonu Nigam) ने घर वालों ये सलाह दी है की घर में रहकर कसरत करो वर्कआउट करो वरना 21 दिन बाद मोदी जी कहेंगे भाइयो यानी की मोदी का मज़ाक भी उड़ा रहे है(PM Modi Addresses To Nation At Corona Virus)
इस समय जो हालत है उसमे सभी इंडियन सिनेमा(Indian Cinema) के एक्टर गवर्नमेंट का साथ दे रहे है ऐसे में तेलुगु एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) ने तेलंगाना गवर्नमेंट फण्ड(Telangana Government Fund) में 1 करोड़ रूपये दिए है ताकि जो लोग कोरोना से जूझ रहे उन लोगों को मदद हो पाए वहीँ कपिल शर्मा ने भी गवर्नमेंट को 50 लाख सहायता राशि दी है | वहीँ एक्टर राम चरण(Ram Charan) ने भी पवन कल्याण(Pawan Kalyan) से प्रेरित होकर 70 लाख मदद राशि देने का निर्णय लिया है |
Let's battle the COVID-19 as a nation! I urge everyone to follow the rules put forth by our Government. My deepest gratitude for all your efforts @PMOIndia @TelanganaCMO @KTRTRS @AndhraPradeshCM @ysjagan. 🙏🙏 Humanity will rise and we will win this war! #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/csfdtaZPWy
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) March 26, 2020
राखी सावंत(Rakhi Sawant) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे एक महिला ये बता रही है की उन्हें कोरोना मिल गया है उसकी साइज रंग सब पता चल गया है
टेलेविज़न एक्ट्रेस श्वेता तिवारी(Television Actress Shweta Tiwari) एक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे महिला सरकार पर सवाल उठा रही है कि हमारे यहां मेड भी काम करेगी जिसमे हिम्मत है रोक के दिखाए और मेड नहीं आती है तो सरकार देगी पैसा क्या
टेलेविज़न एक्टर प्रिंस और युविका(Television Actor Prince Yuvika) का क्वारंटाइन लव(Quarantine Love) काफी वायरल(Video Viral) हो रहा ज़रा तो डालिये
दीपिका(Deepika Padukone) ने कटरीना कैफ(Katrina Kaif) का बर्तन साफ़ करते हुए एक वीडियो शेयर किया है शेयर करते हुए लिखा पहले में ये करने वाली थी पर अब नहीं करुँगी क्यों की कटरीना ने मेरा आईडिया चुरा लिया है
सानिया मिर्ज़ा(Sania Mirza) अपना क्वारंटाइन(Quarantine) समय टेनिस बोल खेल के बीता रही है
रितेश देशमुख(Celebrity During Lockdown) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वे इतना कोरोना प्यार पर हैंड वाश(Hand Wash Tips Corona Virus) करते हुए नज़र आ रहे है
-Vagisha Pandey
