बॉलीवुड फ़िल्में (Download Action Film) Bollywood movies) आजकल की आप लोगों को पता है पूरी रियल होती नहीं है लोकेशन भी रियल नहीं होती है सब कुछ क्रोमा से शूट होती है ,और कंप्यूटर (Computer) से सब बनता है | आप लोगों को पता है बॉलीवुड (Bollywood) में कई एक्शन फिल्में बनती हैं। जिसमें अपने फेवरेट एक्टर्स को सभी ने एक्शन सीक्वेंस (Download Action Film) करते हुए देखा होगा। कई बार हीरो बड़ी से बड़ी (Bollywood Action film) बिल्डिंग से कूद जाते हैं, ट्रेन से रेस लगाते हैं, एक छत से दूसरी छत पर कूद जाते हैं जिन्हें देख दर्शक भी हैरान रह जाते हैं और सोचते है कि कोई हीरो ऐसा सीन कैसे कर सकता है ,लेकिन असल में इन एक्शन को इन सभी स्टंट्स को स्टंटमैन करते हैं। इन स्टंट मैन (Stuntmen) को हीरो का बॉडी डबल कहा जाता है। इस अपडेट में हम आपको बताएंगे ,आपके पसंदीदा हीरोज के साथ बॉडी डबल की कुछ तस्वीरें। जिन्हें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान।
Ganesh Chaturthi 2019 : Bollywood Ganpati Songs से गणपती की करें पूजा
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की वो फिल्म याद है आपको मोहनजोदाड़ो (Mohenjodaro)’ और फिल्म ‘बैंग-बैंग’ (Bang Bang) इस फिल्म (Download Action Film) में बहुत खतरनाक स्टंट करते हुए दिखे थे रितिक वैसे तो ऋतिक (Hrithik Roshan) अपनी सभी फिल्मों में खुद स्टंट करते है लेकिन फिल्म बेंग -बेंग (Bang Bang) और ‘मोहनजोदाड़ो’ में उन्हें बॉडी डबल की जरूरत पड़ गई। ऋतिक (Hrithik Roshan) के लिए इस फिल्म में मंसूर खान (स्टंट मैन) (Mansoor Khan, stuntman) ने उनके बॉडी डबल के रूप में काम किया था।
Bollywood New Actress 2019 : बॉलीवुड में धमाका करने के लिए तैयार ये नई अभिनेत्रियां
ऐसे ही शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की एक फिल्म में भी उन्होंने स्टंट नहीं किये है किसी और ने किये है (Download Action Film)| वैसे तो शाहरुख़ (Shahrukh Khan) हमेशा रोमांटिक फ़िल्में (romantic movies) बहुत ही कम फ़िल्में होंगी जिसमे उन्होंने स्टंट किये हो लेकिन 2018 में उनकी एक फिल्म आई थी जीरो (Zero) उसमे उन्होंने स्टंट किये थे लेकिन असल में वो स्टंट उनके बॉडी डबल ने किए थे। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘फैन’ और ‘चेन्नई’ एक्सप्रेस (Chennai Express) में भी इसी बॉडी डबल ने उनके स्टंट किए हैं।
अक्षय कुमार (Akshay Kumar Film) की बात करें तो उनकी सभी एक्शन फिल्मों (Download Action Film) में उन्होंने खुद स्टंट किये है लेकिन कुछ फ़िल्में हैं ,लेकिन कुछ फ़िल्में है जिसमे अक्षय की जगह खतरनाक स्टंट उनके बॉडी डबल करते हैं। फिल्म ‘चांदनी चौक दू चाइना’ में अक्षय को बॉडी डबल का सहारा लेना पड़ा था।
4 बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान (Salman Khan Tiger Zinda Hai) कई फिल्मों में स्टंट करते दिखाई देते हैं (Download Action Film)। सलमान ने कई फिल्मों में खतरनाक से स्टंट भी किए हैं। सलमान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में भी सलमान ने खूब स्टंट किए थे। लेकिन इन दोनों ही फिल्मों में सलमान की जगह उनके बॉडी डबल विजय ने सलमान के स्टंट किए हैं।
सलमान (Salman Khan Dabangg 3 ) शाहरुख़ (Shahrukh Khan) के अलावा और भी कई ऐसे अभिनेता है और अभिनेत्रियां है जिनके बॉडी डबल है (Download Action Film) जॉन अब्राहम (John Abrahim) हो या कटरीना (Katrina Kaif Kamli song) का गाना कमली कमली हो सभी में बॉडी डबल ने ही स्टंट किये हैं |
बर्थडे बैश : आलिया द क्यूटेस्ट क्वीन ऑफ़ Bollywood
Name- Vagisha Pandey
