बड़ी और खूबसूरत आंखें, शांत चेहरा और दिल खुश कर देने वाली मुस्कान, आखिर कौन उनका दीवाना न बन सके। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक अपनी पहचान बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर बनाई। उन्हें ऐसी अभिनेत्री के तौर पर माना जाता है जिन्होंने दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियों को बॉलीवुड में विशिष्ट पहचान दिलाई। 13 अगस्त 1936 क जन्मी वैजयंती माला (Vaijayanti Mala Birthday 2019) ने सिर्फ 13 साल की उम्र तमिल फिल्म से एक्टिंग करना शुरू कर दी थी |
बॉलीवुड में में वैजयंती माला (Vyjayanthi mala) की एंट्री हुई फिल्म बहार से फिल्म बहार में उन्होंने एक्टिंग कर अपने करियर की शुरुआत कि उसके बाद 1954 में फिल्म ‘नागिन’ में वैजयंती माला (Vyjayanthi mala) ने अपनी एक्टिंग का ऐसा जलवा बिखेरा की वह फिल्म सुपर डुपेर हीट गई फिर वैजन्ती की फिल्म आई 1955 में ‘देवदास’ जो उनके करियर की सबसे हीट फिल्मों में शुमार है|
Alia Bhatt Prada Song : आलिया के मूव्स, हो जाओगे दीवाने
Vaijayanti Mala Birthday 2019 :
इस फिल्म में वैजयंती (Vaijayanti Mala Birthday 2019) ने चंद्रमुखी का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया इस फिल्म में वैजन्ती ने इतनी बेहतरीन एक्टिंग की और उन्हें सर्वश्रेष्ट्र सहायक अभिनेत्री के रूप में पुरूस्कार से नवाज़ा गया 1958 में फिल्म ‘साधना’ आई जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरुस्कार मिला | वैजयंती माला (Vyjayanthi mala) ने अपने करियर में कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया उन्होंने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ,देवानंद सुनील दत्त (Sunil Dutt) और भी कई अभिनेता हैं जिनके साथ वैजयंती माला ने काम किया लेकिन उनकी जोड़ी सबसे ज़्यादा राजेंद्र कुमार के साथ पसंद की गई। एक बार की बात है फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें निमोनिया हो गया और वे इलाज के लिए डॉक्टर बाली के पास गई और डॉक्टर बालीजो उनके फेन थे |
Jaako Rakhe Song : बाटला हाउस का नया गाना, देखें वीडियो
वैजयंती (Vaijayanti Mala Birthday 2019) का इलाज करते-करते दोनों में प्यार हो गया और 10 मार्च, 1968 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए उनका एक बेटा है। और 1969 में उन्होंने आखरी फिल्म कि प्रिंस और फिल्मीं दुनिया से अलविदा कह दिया | उन्होंने हिंदी के साथ तमिल ,तेलुगु फिल्म में भी काम किया और उनके योगदान को देखते हुए उन्हें पदमश्री पुरुस्कार भी मिल चूका है |
वैजयंती माला (Vyjayanthi mala) ने 50 और 60 के दशक में कई बेहतरीन फिल्में की। उस जमाने में उनके डांस के लोग कई दीवाने थे जिसके आज भी कई दीवाने है .लेकिन एक ख़ास बात वैजयंती ने 82 साल की उम्र में ऐसा भरतनाट्यम किया की लोग देखते रह गए डालते है उनके डांस पर थोड़ी सी झलक उन्होंने 1969 में फिल्मों से तो दुरी बना ली लेकिन पर वे डांस से अपना नाता नहीं तोड़ पाई। शादी के बाद भी वैजयंती माला क्लासिकल डांस करती रहीं। इसी कारण वे बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ डांस के लिए भी जानी जाती हैं|
Dream Girl Trailer : ये पूजा सबसे बात करेगी…!
