बिग-बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है| इसमें वे अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आ रहे हैं| यह पहला मौका है, जब दोनों एक साथ स्क्रीन पर नज़र आएंगे| वहीं श्वेता का यह पहला वीडियो है| यह एक विज्ञापन है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है|
वीडियो देखें
FB 2070 – Emotional moment for me .. tears welling up every time I see it …. Daughters be the BEST !!
Amitabh Bachchan द्वारा इस दिन पोस्ट की गई मंगलवार, 17 जुलाई 2018
दरअसल, यह एक विज्ञापन है, जिसमें वे अपने पिता अमिताभ के साथ एक बैंक में पहुंचती हैं, जहां वे धक्के खाते हुए दिखे| इस वीडियो में अमिताभ बच्चन के अकाउंट में ज्यादा रुपए क्रेडिट होने की वजह से बैंक में अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं| इससे पहले जब इस विज्ञापन की शूटिंग हुई थी, तब भी अमिताभ और श्वेता की तस्वीरें काफी वायरल हो हुई थीं| इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया पर यह अफवाह फ़ैल गई थी कि दोनों एक साथ किसी फिल्म में नज़र आने वाले हैं, लेकिन इस वीडियो के आने के बाद साफ़ हुआ कि यह सिर्फ एक विज्ञापन है|
बेटी श्वेता बच्चन ने पिता के साथ विज्ञापन साइन करने की वजह भी बताई थी| श्वेता ने कहा था कि यह कोई डेब्यू नहीं, यह सिर्फ़ एड कंपनी के लिए किया और अपने पिता के साथ कुछ समय बिताने का एक अच्छा तरीका था| 44 वर्षीय श्वेता बच्चन ने ज्वेलरी एड के लिए शूटिंग की है| बिग-बी की बेटी ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रहना पसंद करती हैं| श्वेता को बॉलीवुड सेलेब्स की शादियों में डांस परफॉर्मेंस देते हुए देखा जा चुका है, जिनके वीडियो भी भी काफी वायरल हुए थे|
