बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ (Article 15 Movie) इस समय सुर्ख़ियों में बनी हुई है| फिल्म का प्रचार काफी तेजी से किया जा रहा है| 28 जून को यह फिल्म रिलीज़ होने जा रही है| फिल्म को लेकर सभी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं| फिल्म रिलीज़ से पहले ‘आर्टिकल 15’ (Article 15 Movie) का नया पोस्टर जारी किया गया है| फिल्म के लीड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने तस्वीर शेयर करते हुए पोस्टर के कैप्शन में लिखा, “अंधेरन माई बहुट चल लिए, अब है रोशनी की बारी| #AbFarqLaayenge ‘आर्टिकल 15’ 28 जून को रिलीज़ होगी|”
अपनी शादी की वजह से वरुण ने बदली फिल्म की रिलीज़ डेट!
Andheron mai bahut chal liye, ab hai Roshni ki bari. #AbFarqLaayenge#Article15 releasing on June 28. @anubhavsinha #ManojPahwa #KumudMishra #IshaTalwar #nassar @sayanigupta @Mdzeeshanayyub @sirfgaurav @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany #BenarasMediaWorks pic.twitter.com/FB8lOvSHRo
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) June 24, 2019
नए पोस्टर में आयुष्मान पुलिसवाले के अवतार में काफी स्टनिंग नजर आ रहे हैं| उनके हाथों में बंदूक है और उनके पीछे पुलिस की फौज दिखाई दे रही है| इससे पहले इस फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज़ किये गए थे| फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था|
लव आज कल -2 की शूटिंग में हैं बिजी
वैसे आपको बता दें, ‘आर्टिकल 15’ (Article 15 Movie) ये फिल्म भारतीय संविधान में शामिल धर्म, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाने के बारे बताया जा रहा हैं| इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है| फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, जीशान अयूब, कुमुद मिश्रा, आशीष वर्मा, सुशील पांडे जैसे दमदार किरदार दिखाई दे रहे हैं| आयुष्मान खुराना की पिछली फिल्म ‘बधाई हो’ (Badhai Ho) और अंधाधुंन थी, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी| ‘बधाई हो’ ने बॉक्स ऑफिस 136 करोड़ का कारोबार किया था|
यह उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है| आयुष्मान खुराना ‘आर्टिकल 15’ (Article 15 Movie) के अलावा फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ के जरिए पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आएंगे| इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी होंगे|
हाल ही में इस फिल्म से अमिताभ बच्चन का पहला लुक भी सामने आया था, जिसमें अमिताभ बच्चन को पहचान पाना नमुमकिन है|
‘रुही-अफज़ा’ की शूटिंग में व्यस्त जाह्नवी, PICS VIRAL!
