बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को खिलाड़ी के नाम से पहचाना जाता है। उनके स्टंट के फैंस दीवाने होते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार का एक ऐसा वीडियो (Akshay Kumar video) सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें असली खिलाड़ी बता रहे हैं। वीडियो (video) में दिख रहा है कि अक्षय मनीष पॉल (Manish Paul) के नए रियलिटी शो ‘मूवी मस्ती विद मानेश पॉल’ (‘Movie Masti with Manesh Paul’ ) में गेस्ट के रूप में शूटिंग करने पहुंचे थे जहां शुर्टिंग के दौरान एक हादसा हो गया।
Janmo Janam Song : Ghost फिल्म का दूसरा गाना हुआ जारी
शूटिंग के दौरान एक एक्टर बेहोश हो जाते हैं, जिसके बाद कलाकार की मदद करने के लिए अक्षय चिल्लाते हुए सेट पर कूद जाते हैं। अभिनेता अली असगर के साथ एक और एक्टर स्टंट कर रहा होता है, लेकिन वह अचानक बेहोश हो जाता है। अक्षय की इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक एक्टर स्टंट के दौरान बेहोश होने से पहले बोल रहा है कि उसे नीचे उतारो उसका बीपी लो हो रहा है, लेकिन यह आवाज किसी के पास पहुंच नहीं पाती है (Bollywood News)। इसके बाद जब वह गिरता है तो पहले सभी मज़ाक समझते हैं, लेकिन बाद में अक्षय चिल्लाते हुए सेट पर जम्प लगाकर पहुँचते हैं और कलाकार को बचा लेते हैं।
Video Viral : रणवीर सिंह की लैम्बॉर्गिनी, जानें की कितनी है कीमत…
@AkshayKumar help save an artist who fell unconscious on the sets of @ManishPaul03's new show. pic.twitter.com/j5s9iiV23T
— ♡ KHILADI GROUP ♡ (@KhiladiGroup1) October 4, 2019
खिलाड़ी के इस अंदाज की सोशल मीडिया पर खून वाहवाही हो रही है। कई लोग अक्षय कुमार को असल जीवन के खिलाड़ी बता रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 4 (Housefull 4)’ इसी महीने 25 तारीख को रिलीज होने वाली है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Shah Rukh Khan Ted Talks India Season 2 : शाहरुख खान की नई फिल्म, जल्द होगी घोषणा…
– Ranjita Pathare
