बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar Music Video) का पहला म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ (Filhaal Song) कुछ दिन पहले ही रिलीज़ किया गया है| इस गाने में अक्षय कुमार के साथ साथ एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन भी नज़र आई| गाना रिलीज़ होते ही सुपरहिट हो गया| हर जगह यह गाना सुनाई दे रहा है| इसी के साथ इस गाने ने Youtube पर नया रिकॉर्ड बना दिया है| गाने फिलहाल को अब तक 100 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है| यह गाना सबसे कम समय में इस आंकड़े को छूने वाला हिंदी गाना बन गया है| वर्ल्ड म्यूज़िक अवॉर्ड्स के ऑफिशियल अकाउंट से रिकॉर्ड ब्रेक होने की जानकारी दी है| इस गाने को अब तक 17 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है|
#AkshayKumar's heartbreaking music video #Filhall sung by #BPraak breaks world record becoming the fastest Indian MV to reach 100 million views on YouTube!???1️⃣???Ⓜ️➕???? @akshaykumar @NupurSanon @BPraak @yourjaani @arvinderkhaira https://t.co/ay2q5XZrGZ pic.twitter.com/IIgZc69ezs
— World Music Awards (@WORLDMUSICAWARD) November 15, 2019
इस गाने को काफी पसंद करने के बाद अक्षय ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया| अक्षय ने ट्वीट किया और लिखा, “जब मैंने इस गाने को सुना तो मुझे पता था कि ये कोई साधारण गाना नहीं है, लेकिन मैंने कभी इतने बेहतरीन रिस्पॉन्स की कल्पना भी नहीं की थी| मेरा धन्यवाद, बी प्राक, जानी, नुपुर सनोन, अरविंदर खेरा, अज़ीम और सबसे ज्यादा आपको|”
फिलहाल वीडियो रिलीज़ होने के बाद अक्षय कुमार ने इस वीडियो के बारे में बताया था, “इससे पहले मैं ‘केसरी’ में ‘तेरी मिट्टी’ गाने में बी प्राक के साथ काम कर चुका था| इसलिए मुझे ‘फिलहाल’ के लिए तैयार होने में काफी वक्त नहीं लगा है (Akshay Kumar Filhall Song)| इस गाने के लिरिक्स बहुत सुंदर हैं| जब मैं जानी से मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि यह उनका अभी तक सबसे बेहतरीन लिखा गया गाना है| बेहतरीन आवाज और लिरिक्स के साथ से मेरा म्यूजिक वीडियो डेब्यू हुआ है|”
इंटरनेट पर आग लगा रहीं अर्शी खान की ये हॉट तस्वीरें
Chundadi Jaipur Ki Song: सपना चौधरी का सुपरहित डांस, अभी देखें…
बता दें कि हाल ही में अक्षय की ‘हाउसफुल 4’ रिलीज हुई थी, जिसमें अक्षय कुमार के साथ कई अन्य स्टार भी हैं| दिवाली के मौके पर रिलीज हुई हाउसफुल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है| फिल्म का कारोबार 200 करोड़ के करीब पहुंच गया है| वहीँ अब अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज़ भी रिलीज़ होने के लिए तैयार है| यह फिल्म इस 27 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली हैं| हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ किया गया था|
Ankhiyon Se Goli Mare Song : गोविंदा के गाने पर थिरके कार्तिक आर्यन
-Hriday Kumar
