फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू करने जा रही सारा अली खान इस समय सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं| हाल ही में ‘कॉफी विद करण’ में सारा अली खान ने खुलासा करते हुए बताया कि बचपन से वे एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं| इस बीमारी का नाम पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) है| इस बीमारी की वजह से बचपन से ही सारा का वजन बढ़ना शुरू हो गया था, जो बाद में 96 किलो तक पहुंच गया|
इस गंभीर बीमारी की वजह से महिलाओं में गर्भधारण करने की संभावना भी कम हो जाती है| महिलाओं और युवतियों में अनियमित मासिक धर्म के लक्षण देखे जाते हैं और उनका वजन अकारण बेहद बढ़ना शुरू हो जाता है| इस बीमारी का कोई उचित इलाज नहीं है, लेकिन खान-पान पर नियंत्रण रखकर और योग की मदद से इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है|
यह एक ऐसी बीमारी है, जिस पर कोई खुलकर बात नहीं करता, लेकिन सारा ने करण के शो पर इस बीमारी के बारे में खुलकर बात की, जिसके बाद उनके प्रशंसक उनकी खूब सराहना भी कर रहे हैं|
गौरतलब है कि सारा अली खान की डेब्यू फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है| इस फिल्म में उनके साथ सुशांतसिंह राजपूत नजर आने वाले हैं| फिल्म में सारा अली खान का शानदार लुक देखने को मिल रहा है| इसके अलावा सारा अली खान फिल्म ‘सिम्बा’ की शूटिंग भी कर रही हैं| इस फिल्म में वे रणवीरसिंह के नजर आने वाली हैं| रोहित शेट्टी इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं|
सारा अली खान को कोर्ट का नोटिस
करीना, सैफ और सारा को यह कहता है तैमूर
टैगोर को याद करते हुए सारा ने की इंस्टाग्राम की शुरुआत

1 Comment
Pingback: Akshay Kumar & Ranvir Singh seen in Coffee with Karan टेलीविजन शो ‘कॉफ़ी विद करन’